
हर जूनियर खिलाड़ी टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma को काफी पसंद करता है, साथ ही हिटमैन भी उनके साथ हमेशा हंसी-मजाक करते हैं। जिसका नजारा कई बार भारतीय टीम के वीडियो में देखने को मिला, इस बीच एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें रोहित शर्मा एक नेट गेंदबाज के साथ गजब की बातचीत करते दिखे।
कप्तान Rohit Sharma का पैर टूट जाता!
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जो कप्तान Rohit Sharma से जुड़ा है और इस वीडियो में हिटमैन नेट गेंदबाज से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित ने नेट गेंदबाज को क्लास बॉलर कहा, तो नेट गेंदबाज ने कहा कि आपको गेंदबाजी कर के मेरी दिली ख्वाहिश पूरी हो गई। जिसके जवाब में रोहित ने कहा कि-आप गेंदबाजी के दौरान मेरा पैर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे इनस्विंगिंग यॉर्कर मार के। वीडियो के आखिर में हिटमैन ने कहा कि- शुक्रिया आप लोग यहां आकर हमारी मदद कर रहे हो और काफी अच्छा लगा।
नेट गेंदबाज से बात करते हुए कप्तान Rohit Sharma
View this post on Instagram
कप्तान Rohit Sharma नहीं भूले कुछ अहम टूर्नामेंट
वहीं टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया था, जहां इस सुपर वायरल वीडियो में जडेजा और कप्तान Rohit Sharma बात करते हुए नजर आ रहे थे। जहां रोहित ने जडेजा को बताया कि वो अपने इंटरनेशनल करियर में अभी तक कुल 17 बार ICC के मीडिया डे पर जा चुके हैं। जिसके बाद खिलाड़ियों का CT2025 की जर्सी में फोटोशूट हुआ और उस दौरान सभी ने मिलकर खूब मस्ती भी की।
आप भी देखो कप्तान Rohit Sharma का ये वायरल हुआ वीडियो
View this post on Instagram
टीम इंडिया से जुड़ी कुछ खबरों पर डालते हैं एक नजर
*चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का पहला मैच बांग्लादेश से 20 फरवरी को होगा।
*रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैच में हर्षित को नहीं मिलेगा मौका, अर्शदीप खेलेंगे ।
*वहीं पंत मैदान पर लंगड़ाते नजर आए और अभ्यास सत्र को बीच में ही छोड़ा।
*पहले मैच में केएल राहुल का विकेटकीपर के तौर पर खेलना पक्का लग रहा है।