समय-समय पर केएल राहुल और उनकी वाइफ अथिया शेट्टी की नई-नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आती रहती है, साथ ही फैन्स भी इस जोड़ी को काफी प्यार देते हैं। वहीं इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, जहां अथिया ने खास कैप्शन के साथ में खास तस्वीर पोस्ट की है और वो जमकर वायरल हो रही है।
केएल राहुल को खास तरीके से सपोर्ट करती हैं अथिया शेट्टी
जी हां, केएल राहुल जब भी मैदान पर रनों को पहाड़ खड़ा करते हैं, तो सबसे ज्यादा खुश अथिया शेट्टी होती हैं। वहीं अथिया हर बार राहुल के प्रदर्शन को लेकर इंस्टा स्टोरी के जरिए अपनी खुशी मनाती हैं और वो इंस्टा स्टोरी पर मैच से केएल की तस्वीर लगाती हैं। ऐसा ही कुछ सुनील शेट्टी भी करते हैं, साथ ही सुनील शेट्टी कई बार राहुल को सपोर्ट करने IPL के दौरान स्टेडियम भी पहुंचे हैं।
केएल राहुल का फिर दिल चुरा ले गई अथिया शेट्टी
*अथिया शेट्टी का नया सोशल मीडिया पोस्ट हो रहा है तेजी से वायरल।
*इस पोस्ट में अथिया केएल राहुल के साथ खड़ी हुई नजर आ रही हैं।
*ये कपल काफी ज्यादा करीब खड़ा है, साथ ही अथिया ने साख कैप्शन लिखा है।
*वहीं फैन्स को भी दोनों की ये तस्वीर आई काफी ज्यादा ही पसंद।
एक नजर अथिया शेट्टी और केएल राहुल की क्यूट तस्वीर पर
A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)
शानदार रहा था बल्लेबाज के लिए पहला टेस्ट मैच
हाल ही में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस दौरान टीम के बल्लेबाज केएल राहुल ने कमाल किया था, राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 101 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले भी जब टीम इंडिया साल 2021 में अफ्रीका का दौरा करने गई थी, उस दौरान भी टेस्ट मैच में केएल ने मेजबान टीम के खिलाफ धमाकेदार शतक लगाया था। साथ ही अभी अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया ने केएल की कप्तानी में वनडे सीरीज जीती है।
दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी करते हुए केएल राहुल
A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)