प्यार की पारी फिर से खेलने के लिए तैयार हैं Shikhar Dhawan, खुद ने कर डाला बड़ा ऐलान

फरवरी 14, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)

Shikhar Dhawan को सोशल मीडिया की सारी गणित आती है, जिसके चलते उनको इंस्टा पर फैन्स काफी ज्यादा प्यार देते हैं। ऐसे में गब्बर के पोस्ट कुछ ही देर में इंटरनेट पर सुपर वायरल हो जाती है, अब ऐसा ही एक पोस्ट शिखर ने शेयर किया है और वो प्रेम से जुड़ा है जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।

हर लीग में खेलते हुए नजर आ रहे हैं अब Shikhar Dhawan

जी हां, जब से Shikhar Dhawan ने इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL से संन्यास लिया है, तब से वो दुनिया भर की क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही ये खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर भी काफी ज्यादा ध्यान दे रहा है, जहां आए दिन धवन GYM से कोई ना कोई तस्वीर या रील शेयर कर ही देते हैं। वैसे शिखर को टीम इंडिया से मौके मिलना बंद हो गए थे, वरना वो आगे 2-3 साल और इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकते थे।

Shikhar Dhawan किसे देने जा रहे हैं गुलाब का फूल?

*Shikhar Dhawan ने Valentine’s Day के मौके पर अपनी 2 तस्वीरें शेयर की।

*इन तस्वीरों में कार में बैठे हुए नजर आए धवन के हाथों में हैं गुलाब का एक फूल।

*साथ ही गब्बर दिख रहे हैं Cowboy Hat और चश्मा लगाए काफी स्टाइलिश लुक में।

*वहीं धवन ने फूल देने के लिए लिखा है काफी ज्यादा ही अतरंगी कैप्शन भी।

आप भी देखो Shikhar Dhawan का ये वाला पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

हर तस्वीर वायरल होती है इस धाकड़ बल्लेबाज की

View this post on Instagram

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

टीम इंडिया के कई और खिलाड़ी ले सकते हैं अब संन्यास

शिखर धवन ने तो साल 2024 में संन्यास लिया था, वहीं उनकी तरह कई और ऐसे खिलाडी हैं जो कई सालों से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं और इस साल संन्यास ले सकते हैं। जहां इस लिस्ट में ईशांत शर्मा के अलावा भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और पुजारा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। जिनकी अब टीम इंडिया में वापसी होती हुई नजर नहीं आ रही है और आगे चलकर जल्द ही ये खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8