
Shikhar Dhawan को सोशल मीडिया की सारी गणित आती है, जिसके चलते उनको इंस्टा पर फैन्स काफी ज्यादा प्यार देते हैं। ऐसे में गब्बर के पोस्ट कुछ ही देर में इंटरनेट पर सुपर वायरल हो जाती है, अब ऐसा ही एक पोस्ट शिखर ने शेयर किया है और वो प्रेम से जुड़ा है जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।
हर लीग में खेलते हुए नजर आ रहे हैं अब Shikhar Dhawan
जी हां, जब से Shikhar Dhawan ने इंटरनेशनल क्रिकेट और IPL से संन्यास लिया है, तब से वो दुनिया भर की क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही ये खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर भी काफी ज्यादा ध्यान दे रहा है, जहां आए दिन धवन GYM से कोई ना कोई तस्वीर या रील शेयर कर ही देते हैं। वैसे शिखर को टीम इंडिया से मौके मिलना बंद हो गए थे, वरना वो आगे 2-3 साल और इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकते थे।
Shikhar Dhawan किसे देने जा रहे हैं गुलाब का फूल?
*Shikhar Dhawan ने Valentine’s Day के मौके पर अपनी 2 तस्वीरें शेयर की।
*इन तस्वीरों में कार में बैठे हुए नजर आए धवन के हाथों में हैं गुलाब का एक फूल।
*साथ ही गब्बर दिख रहे हैं Cowboy Hat और चश्मा लगाए काफी स्टाइलिश लुक में।
*वहीं धवन ने फूल देने के लिए लिखा है काफी ज्यादा ही अतरंगी कैप्शन भी।
आप भी देखो Shikhar Dhawan का ये वाला पोस्ट
View this post on Instagram
हर तस्वीर वायरल होती है इस धाकड़ बल्लेबाज की
View this post on Instagram
टीम इंडिया के कई और खिलाड़ी ले सकते हैं अब संन्यास
शिखर धवन ने तो साल 2024 में संन्यास लिया था, वहीं उनकी तरह कई और ऐसे खिलाडी हैं जो कई सालों से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं और इस साल संन्यास ले सकते हैं। जहां इस लिस्ट में ईशांत शर्मा के अलावा भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और पुजारा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। जिनकी अब टीम इंडिया में वापसी होती हुई नजर नहीं आ रही है और आगे चलकर जल्द ही ये खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।