
Champions Trophy के आगाज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लग चुका है, जहां टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज यानी की Jasprit Bumrah इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। चोट के कारण बुमराह Champions Trophy से बाहर हुए हैं, इस बीच सोशल मीडिया पर उनका पहला रिएक्शन सामने आ गया है।
किसने ली Jasprit Bumrah की जगह?
वहीं Jasprit Bumrah के बाहर होते ही टीम इंडिया के फैन्स काफी ज्यादा निराश हो गए थे, इस बीच अब Champions Trophy के लिए टीम इंडिया में बुमराह की जगह हर्षित राणा ने ली है। हाल ही में हर्षित का टीम इंडिया से वनडे डेब्यू हुआ है, जिसमें उनका प्रदर्शन दमदार रहा था। दूसरी ओर फैन्स हर्षित के चयन से खुश नहीं है, इन फैन्स का कहना था कि सिराज को टीम इंडिया में चुना जाना चाहिए था।
Jasprit Bumrah जुटे खुद को फिट करने में
*Champions Trophy से बाहर होने के बाद Bumrah ने शेयर किया पहला पोस्ट।
*पोस्ट के जरिए जसप्रीत बुमराह ने शेयर की NCA से अपनी एक खास तस्वीर।
*बुमराह ने ली है Mirror Selfie, फिटनेस में सुधार करने के लिए पहुंचे हैं NCA।
*पीठ की चोट के कारण हुए हैं बाहर, पोस्ट के कैप्शन में लिखा-Rebuilding।
ये तस्वीर शेयर की है Jasprit Bumrah ने
View this post on Instagram
यशस्वी जायसवाल की भी हो गई टीम इंडिया से छुट्टी
दूसरी ओर Champions Trophy के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, उस टीम में यशस्वी जायसवाल भी चुने गए थे और उनका इंग्लैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू भी हो गया था। लेकिन फिर हाल ही में यशस्वी को टीम से बाहर कर दिया गया, जिसके बाद उनकी जगह टीम में वरुण चक्रवर्ती का चयन हुआ। ये देखकर भी फैन्स गुस्सा हो गए थे, वैसे यशस्वी की तरह वरुण चक्रवर्ती का भी इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में ही वनडे डेब्यू हुआ है। उससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया था, ऐसे में देखना अहम होगा की आगे उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।
अब नई टीम कुछ इस प्रकार है
View this post on Instagram