
पाकिस्तान के साथ स्टार खिलाड़ी यानी की Babar Azam को फैन्स बहुत प्यार देते हैं, ये प्यार इस खिलाड़ी को मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी मिलता है। दूसरी ओर जल्द ही ये खिलाड़ी अब PSL में खेलता हुआ नजर आएगा, लेकिन उससे पहले बाबर आजम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा वायरल हो रहा है।
हसन अली ने IPL बनाम PSL को लेकर बयान दिया था
पाकिस्तान के फैन्स और क्रिकेट खिलाड़ी हमेशा से PSL को बेस्ट बताते हैं IPL के मुकाबले है, ऐसे में हसन अली ने भी इस तुलना को लेकर अपना बयान दिया था। हसन ने कहा था कि- फैन्स उसी टूर्नामेंट को देखना पसंद करते हैं, जिसमें अच्छा क्रिकेट खेला जाता है। अगर हम PSL में अच्छा क्रिकेट खेलेंगे, तो फैन्स IPL को छोड़ PSL देखने लग जाएंगे। वहीं इस बयान को लेकर हसन अली काफी ज्यादा ट्रोल भी हुए थे सोशल मीडिया पर और उन्हें लेकर मीम्स भी बने थे।
PSL के आगाज से पहले दावत उड़ाते नजर आए बाबर आजम
*आज से होने जा रहा है पाकिस्तान सुपर लीग का आगाज, 6 टीमों के बीच होगी टक्कर।
*दूसरी ओर PSL के आगाज से पहले बाबर आजम का एक वीडियो हो रहा है वायरल।
*इस वायरल वीडियो में अपनी पूरी टीम के साथ बिरयानी खाते नजर आया ये खिलाड़ी।
*बिरयानी को देख अलग ही खुशी नजर आई बाबर के चेहरे पर, फिटनेस की नहीं थी चिंता।
बाबर आजम का वायरल वीडियो आप लोग भी देखो
View this post on Instagram
अपनी टीम जर्सी में PSL की ट्रॉफी के साथ बाबर की तस्वीरें
View this post on Instagram
PSL से एक खिलाड़ी हुआ है हाल ही में बैन
PSL के आगाज से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लिया है, जो एक खिलाड़ी से जुड़ा है। दरअसल, PCB ने साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर Corbin Bosch पर पाकिस्तान सुपर लीग में भाग लेने पर एक साल का बैन लगा दिया है। पीसीबी ने यह फैसला बॉश के अचानक PSL छोड़ने पर लिया है, कॉर्बिन बॉश ने आईपीएल खेलने के लिए अचानक PSL से हटने का फैसला लिया था। जहां उन्हें मुंबई इंडियंस ने बतौर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी अपने स्क्वॉड में शामिल किया है।