
एक समय था जब IPL के जरिए उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार सभी को दिखाई थी, हर दिन ये गेंदबाज नए रिकॉर्ड बनाता था। लेकिन अब उमरान मलिक के लिए कहानी काफी अलग है, जहां चोट ने इस गेंदबाज के करियर पर कई बार ब्रेक लगाया है। लेकिन उमरान ने हार नहीं मानी है और अब उनका फोकस सिर्फ कमबैक करने पर है।
इस बार IPL का हिस्सा नहीं हैं उमरान मलिक
IPL के मेगा ऑक्शन के पहले राउंड में उमरान मलिक को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, जिसके बाद सभी को लगा था कि वो Unsold रह जाएंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, आखिरी राउंड में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम ने उमरान को अपने नाम कर लिया था। लेकिन IPL 2025 के आगाज से पहले ये खिलाड़ी पूरी तरह फिट नहीं हो पाया, जिसके कारण उमरान इस सीजन से बाहर हो गए और ये KKR टीम के लिए काफी बड़ा झटका था।
वापसी के लिए कड़ी मेहनत करने में लगे हैं उमरान मलिक
*हाल ही में उमरान मलिक ने इंस्टा स्टोरी पर एक नया वीडियो शेयर किया था।
*जहां इस वीडियो में तेज गेंदबाज उमरान नजर आए NCA के मैदान में।
*इस दौरान ये खिलाड़ी पूरी रफ्तार के साथ दौड़ लगाते हुए दिख रहा था।
*साथ ही उमरान ने की गेंदबाजी भी, कमबैक के लिए कर रहे हैं कड़ी मेहनत।
उमरान मलिक के इंस्टा स्टोरी वीडियो से ली गई तस्वीरें

कुछ दिनों पहले ये रील वीडियो शेयर की थी गेंदबाज ने
View this post on Instagram
उमरान की जगह कौन हुआ KKR टीम में शामिल?
वहीं उमरान की जगह KKR टीम में चेतन सकारिया को चुना गया था, जो पहले भी इस टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं मेगा ऑक्शन में चेतन को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था, लेकिन फिर उमरान का फिट ना होना इस खिलाड़ी के लिए वरदान साबित हो गया। वैसे चेतन ने अपने आईपीएल करियर का आगाज राजस्थान टीम से किया था, जहां उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। फिर वो दिल्ली टीम में गए, जहां उनको काफी कम खेलने के मौके मिले थे। वैसे चेतन ने साल 2021 में टीम इंडिया से भी डेब्यू किया था।