एक समय ऐसा लग रहा था कि, Ishan Kishan का क्रिकेट करियर खत्म हो जाएगा। जहां इस खिलाड़ी को बीच दौरे से टीम इंडिया का साथ छोड़कर जाना भारी पड़ गया था, जिसके बाद उनकी भारतीय टीम से छुट्टी हो गई और BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी वो बाहर हो गए थे। लेकिन अब ईशान का क्रिकेट करियर पटरी पर लौट रहा है, जिसे लेकर ये विकेटकीपर-बल्लेबाज काफी ज्यादा ही खुश है।
लगातार घरेलू क्रिकेट खेला है Ishan Kishan ने
टीम इंडिया में वापसी करने के लिए ये खिलाड़ी लगातार कड़ी मेहनत कर रहा है, ऐसे में हाल के समय में Ishan Kishan ने लगातार घरेलू क्रिकेट खेला है। इस दौरान ईशान ने पहले Buchi Babu टूर्नामेंट में शतक जड़ा, उसके बाद दलीप ट्रॉफी में उनके बल्ले से शतक आया था। साथ ही ईशान इस रणजी सीजन में भी खेलते हुए नजर आए, दूसरी ये देखना भी अहम होगा कि क्या MI टीम इस खिलाड़ी को रिटेन करती है या नहीं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हद से ज्यादा उत्साहित हैं Ishan Kishan
*ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया A में चुने गए हैं इस बार विकेटकीपर Ishan Kishan
*इस बीच ईशान किशन ने टीम के साथ यात्रा की कुछ तस्वीरें की इंस्टाग्राम पर शेयर।
*जहां इन तस्वीरों में काफी खुश नजर आए साथी खिलाड़ियों के साथ में ईशान।
*वहीं इस पोस्ट के कैप्शन में विकेटकीपर-बल्लेबाज ने लिखा-Excited।
एक नजर Ishan Kishan के इस पोस्ट पर डालते हैं
A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)
इस खिलाड़ी का ये वीडियो भी हुआ था काफी ज्यादा ही वायरल
ईशान के साथी की नहीं हुई टेस्ट टीम में वापसी
जिस तरह से ईशान किशन की टीम इंडिया और सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से छुट्टी हुई थी, वैसा ही कुछ श्रेयस अय्यर के साथ भी हुआ था। साथ ही अय्यर ने एक बयान देते हुए कहा था कि, उन्हें ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलनी है। लेकिन श्रेयस अय्यर का ये सपना पूरा नहीं हुआ है, जहां BGT के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है और उस टीम में अय्यर का चयन नहीं हुई है। साथ ही अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 4 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम सामने आ गई है, उस टीम का भी श्रेयस अय्यर हिस्सा नहीं है। आखिरी बार लंका दौरे के जरिए इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी हुई थी, लेकिन उस सीरीज में भी अय्यर का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा था।