
Mayank Agarwal इन दिनों सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा एक्टिव हो गए हैं, जहां वो आए दिन कोई ना कोई तस्वीर या इंस्टा स्टोरी शेयर कर दी देते हैं। वहीं इस बार मयंक अग्रवाल ने जो इंस्टा स्टोरी पर तस्वीरें शेयर की हैं, वो सोशल मीडिया पर सुपर वायरल हो गई है और हर कोई उन तस्वीरों को पसंद कर रहा है।
टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद काफी कम है
जी हां, Mayank Agarwal की पहचान इंटरनेशनल लेवल पर टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर हुई थी और उनको वनडे क्रिकेट में काफी कम मौके मिले थे, साथ ही उन्होंने टीम इंडिया से खेलते हुए रेड बॉल में अपना जलवा भी दिखाया। दूसरी ओर साल 2022 में मयंक आखिरी बार लंका टीम के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आए थे, बस उसके बाद उनकी टीम इंडिया में कभी भी वापसी नहीं हुई। साथ ही अब उनकी वापसी की उम्मीद भी काफी कम नजर आ रही है, तो इस बार के IPL मेगा ऑक्शन में भी मयंक को किसी ने नहीं खरीदा था और आखिरी बार वो SRH टीम का हिस्सा थे।
महाकुंभ में पहुंचे बल्लेबाज Mayank Agarwal
*बल्लेबाज Mayank Agarwal ने इंस्टा स्टोरी पर 2 तस्वीरें शेयर की।
*जहां महाकुंभ में पहुंचे मयंक अग्रवाल ने संगम में डुबकी लगाई।
*पहली तस्वीर में सुपर फिट नजर आ रहा है टीम इंडिया का ये बल्लेबाज।
*तो इंस्टा स्टोरी की दूसरी तस्वीर में मयंक हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं ।
Mayank Agarwal ने इंस्टा स्टोरी पर ये तस्वीरें शेयर की थी

हाल ही में बल्लेबाज की इस तस्वीर को भी काफी पसंद किया गया था
View this post on Instagram
मयंक की कप्तानी में Karnataka टीम ने जीता था खिताब
दूसरी ओर कुछ समय पहले Karnataka टीम ने मयंक अग्रवाल की कप्तानी के अंडर बड़ा खिताब अपने नाम किया था, जहां इस टीम ने Vidarbha को फाइनल मैच में मात देकर Vijay Hazare Trophy जीती थी। साथ ही इस टूर्नामेंट में Karun Nair ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे, तो दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मयंक अग्रवाल थे। लेकिन उसके बाद भी दोनों बल्लेबाजों की वाइट बॉल क्रिकेट के लिए टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई।