साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों को झेल नहीं पा रहे हैं, जहां पहले दिन सिराज और अब दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने खेल कर दिया है। वहीं बुमराह के शानदार प्रदर्शन के बाद, अब टी20 के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का एक कमेंट तेजी से वायरल हो रहा है सोशल मीडिया की दुनिया में।
ये मैदान खास है जसप्रीत बुमराह के लिए
दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अफ्रीकी बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले जसप्रीत बुमराह के लिए ये मैदान खास हैं, जहां केपटाउन के NewLands के इसी मैदान पर बुमराह का टेस्ट डेब्यू हुआ था। इस गेंदबाज ने अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 में डेब्यू किया था, इसलिए बुमराह की इस मैदान से काफी पुरानी यादें जुड़ी हुई है। साथ ही वो हर बार अफ्रीका के दौरे पर टीम को निराश नहीं करते हैं और लगातार विकेट लेते हैं।
जसप्रीत बुमराह ने SKY के कमेंट को सच कर दिखाया
*दूसरे टेस्ट मैच से पहले बुमराह ने एक रील वीडियो की थी इंस्टा पर शेयर।
*केप टाउन के इसी मैदान पर किया था टेस्ट डेब्यू, ये चीज की थी फैन्स के साथ शेयर।
*वहीं इस रील पर सूर्यकुमार यादव ने कमेंट कर लिखा- पंजा है इधर पक्का।
*ऐसा ही कुछ बुमराह ने कर दिखाया और दूसरे दिन अफ्रीका के खिलाफ लिए 5 विकेट।
सूर्यकुमार यादव ने जसप्रीत बुमराह के इस पोस्ट पर किया था कमेंट
A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)
बुमराह की गेंद आग उगली रही है इस समय केप टाउन के मैदान पर
A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)
टेस्ट क्रिकेट के बाद टी20 क्रिकेट खेलेगी टीम इंडिया
जी हां, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया ये आखिरी टेस्ट मैच खेल रही है, उसके बाद भारतीय टीम स्वदेश लौट आएगी। जिसके बाद टीम इंडिया का सामना अफगानिस्तान से होगा, जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी और इसका आगाज 11 जनवरी से होगा। उसके बाद इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच होंगे। फिर IPL खेला जाएगा, उसके तुरंत बाद जून महीने से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो जाएगा।