
Rohit Sharma भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में फेल हो रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी फैन्स उनको खूब प्यार दे रहे है। जिसका नजारा टीम इंडिया के अभ्यास सत्र में देखने को मिला है, जहां हिटमैन ने एक ऐसा जेस्चर कर दिया है जिसने सभी का दिल जीत लिया है और इसी जेस्चर का वीडियो भी सुपर वायरल हो रहा है।
फैन्स क्रेजी हो गए थे कटक में
दूसरी ओर टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो शेयर किया गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो टीम इंडिया के अभ्यास सत्र का है, जो मैच से एक दिन पहले का है। इस दौरान कटक के स्टेडियम में सिर्फ खिलाड़ियों की प्रैक्टिस देखने हजारों की संख्या में फैन्स पहुंचे थे, इस दौरान मैच डे जैसा माहौल लग रहा था और इसे देख टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल भी हैरान रह गए थे।
Rohit Sharma ने फिर दिल जीत लिया बॉस…
*Rohit Sharma का एक वीडियो हो रहा है काफी ज्यादा ही वायरल।
*रोहित का ये वीडियो टीम इंडिया के नेट सेशन के दौरान का है।
*जब अभ्यास के बीच कुछ फैन्स से मिलने पहुंचे थे कप्तान रोहित।
*रोहित ने फैन्स से मिलाया हाथ और उनके साथ में ली तस्वीरें भी।
एक नजर डालते हैं Rohit Sharma के इस वीडियो पर
आप भी देखो कैसे फैन्स क्रेजी हो रहे थे प्रैक्टिस सेशन को देख
View this post on Instagram
Shubman Gill ने दिया था रोहित को लेकर बयान
हाल ही में Star Sports के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया था, इस वीडियो में टीम के युवा बल्लेबाज Shubman Gill ने रोहित के साथ खेलने को लेकर बयान दिया था। गिल ने अपने बयान में कहा था कि- मैं जैसे ODI में खेलता हूं वो विराट और रोहित का मिक्स है। जब मैं रोहित भाई के साथ खेलता हूं तो, बातचीत काफी आसानी होती है और विकेट देखने की बात होती है। कभी-कभी कुछ गेंदबाजों को टारगेट करना मेरे लिए आसान होता है, तो कभी-कभी कुछ गेंदबाजों को टारगेट करना रोहित भाई के लिए आसान होता है और वो बहुत जरूरी है।