
Hardik Pandya ने साल 2024 में काफी उतार-चढ़ाव देखे थे, लेकिन उसके बाद भी वो मजबूत बनकर खड़े रहे। जिसका नजारा उनके निजी जीवन और क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिला, वहीं हार्दिक अपने बेटे Agastya के काफी क्लोज हैं और उनके साथ आए दिन कोई ना कोई पोस्ट शेयर कर ही देते हैं। इसी कड़ी में हार्दिक ने बेटे के साथ एक काफी क्यूट रील वीडियो शेयर की है।
2024 में अलग हुए थे Hardik Pandya और नताशा
जी हां, साल 2024 में टीम इंडिया के ऑलराउंडर Hardik Pandya और नताशा ने अलग होने का फैसला किया था, जिसका ऐलान दोनों ने सोशल मीडिया पर किया था और पोस्ट का कमेंट बॉक्स बंद था। साथ ही दोनों ने ये भी बताया था कि, वो अपने बेटे Agastya की मिलकर Co Parenting करेंगे। दूसरी ओर खबर ये भी आई थी कि हार्दिक किसी मॉडल को डेट कर रहे हैं।
Hardik Pandya ने कितनी क्यूट रील वीडियो शेयर की है
*Hardik Pandya की नई रील वीडियो हो रही है इंस्टा पर काफी ज्यादा वायरल।
*फोटोशूट के दौरान की है ये रील वीडियो, जहां उनका बेटा Agastya भी था मौजूद।
*Agastya कर रहा था हार्दिक की तस्वीरें क्लिक, दोनों कर रहे थे जमकर मस्ती।
*रील पर आए लाखों लाइक्स, साथ ही कैप्शन में लिखा था-My whole heart।
काफी वायरल हो रही है Hardik Pandya की ये रील वीडियो
View this post on Instagram
वनडे सीरीज जीतने के बाद ये पोस्ट शेयर किया था ऑलराउंडर ने
View this post on Instagram
फिर से करते दिखेंगे MI टीम की कप्तानी
दूसरी ओर एक बार फिर से आपको हार्दिक पांड्या MI टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, साथ ही इस बार IPL 2025 के लिए उनकी टीम स्टार खिलाड़ियों से लबरेज भी है। इससे पहले साल 2024 में भी हार्दिक ने टीम की कप्तानी की थी, लेकिन उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा था और हार्दिक को सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा Troll भी किया गया था। ऐसे में देखना अहम होगा की इस सीजन टीम का प्रदर्शन और हार्दिक का प्रदर्शन कैसा रहता है।