
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का विजय रथ जारी है, जहां रोहित की सेना अब इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। ऐसे में करोड़ों फैन्स के अलावा टीम इंडिया से खेल चुके कई पूर्व खिलाड़ी भी काफी खुश हैं, वहीं अब शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए खास पोस्ट शेयर किया है और वो फैन्स के बीच सुपर वायरल हो रहा है।
गब्बर ने भारतीय टीम के लिए शेयर किया खास पोस्ट
भारतीय टीम ने शानदार क्रिकेट खेल ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में मात दी थी, जिसके बाद शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए खास पोस्ट शेयर किया है। धवन ने सेमीफाइनल मैच की कुछ तस्वीरें इस पोस्ट में डाली है, साथ ही कमाल का कैप्शन भी लिखा है- धवन ने लिखा-उनके (टीम इंडिया) साथ खेलने से लेकर उन्हें इतिहास रचते हुए देखने तक, उनकी यात्रा बहुत व्यक्तिगत लगती है। शाबाश, लड़कों! जैसे की टीम इंडिया फाइनल में पहुंच गई है, ऐसे में आपको और ज्यादा ताकत मिले।
एक नजर डालते हैं शिखर धवन के इस पोस्ट पर
View this post on Instagram
जीत के बाद क्या बोले थे विराट कोहली?
View this post on Instagram
शानदार रहा है भारतीय टीम का सफर
जी हां, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का सफर काफी ज्यादा शानदार रहा है, जहां टीम इंडिया ने पहले ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया था। उसके बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी और अब रोहित की सेना 9 मार्च को फाइनल मैच खेलेगी। इससे पहले साल 2024 में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था, जहां टीम इंडिया ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराया था। वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारी थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा रहा भारतीय टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन?
*भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में 4 विकेट से मात दी थी।
*जहां इस मैच में शमी ने 3 विकेट, तो जडेजा और वरुण ने लिए थे 2-2 विकेट।
*हार्दिक-अक्षर को मिला था 1-1 विकेट, विराट ने लगाया था शानदार अर्धशतक।
*तो इस मैच में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का बोला था बल्ला भी।