This content has been archived. It may no longer be relevant
जब भी टीम इंडिया में Sanju Samson का चयन नहीं होता है, तो फैन्स का गुस्सा अलग लेवल पर पहुंच जाता है। ऐसी ही गुस्से में संजू के फैन्स इन दिनों हैं, जिसका कारण है एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए इस खिलाड़ी का टीम इंडिया में चयन ना होना। लेकिन सैमसन की जिंदगी अब पटरी पर लौट रही है, जिसका सबूत उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दिया था।
एशिया कप के दौरान टीम के साथ मौजूद था ये खिलाड़ी
जी हां, एशिया कप 2023 के लिए Sanju Samson टीम इंडिया के साथ लंका गए थे, जहां वो बतौर स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ मौजूद थे। लेकिन जैसे ही टीम के साथ केएल राहुल जुड़े, वैसे ही संजू को रिलीज कर दिया गया था। बाद में सैमसन लंका से कुछ समय के लिए यूएई चले गए थे और वहां उन्होंने फिटनेस के साथ-साथ अपने खेल पर ध्यान दिया। जिससे जुड़े पोस्ट उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।
Sanju Samson को अब बस खुश रहना है कैसे भी
*यूएई से भारत लौट चुके हैं विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन।
*Sanju Samson ने हाल ही में लगाई है कुछ इंस्टाग्राम स्टोरी।
*केरल टीम के खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहे हैं Sanju
*साथ ही इस तस्वीर में काफी खुश भी दिख रहे हैं संजू।
एक नजर Sanju Samson की इंस्टाग्राम स्टोरी पर
Sanju Samson (Image Credit- Instagram)
तंज पर भरा पोस्ट किया था शेयर
संजू सैसमन सोशल मीडिया पर अपनी भावना काफी कम ही शेयर करते हैं, लेकिन एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए मौका नाम मिलने के बाद बल्लेबाज का दर्द सभी के सामने आ ही गया था। जहां संजू ने टीम इंडिया की जर्सी में अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, वहीं कैप्शन में उन्होंने तंज भरे अंदाज में आगे बढ़ने की बात लिखी थी। जिसके बाद उनका ये पोस्ट काफी ज्यादा ही वायरल हुआ है, साथ ही फैन्स ने भी इस खिलाड़ी का साथ देते हुए हजारों कमेंट्स किए थे।
ये था वो वायरल हुआ पोस्ट
A post shared by Sanju V Samson (@imsanjusamson)









