
Shreyas Iyer इन दिनों काफी अलग ही लय में नजर आ रहे हैं, जहां वो मध्यक्रम में धाकड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं और कीवी टीम के खिलाफ भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। वहीं अब इस खिलाड़ी से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जहां वायरल वीडियो में अय्यर के खास जेस्चर का सभी को पता लगा है।
Shreyas Iyer ने नेट गेंदबाज को दिया एक खास गिफ्ट
दुबई में Shreyas Iyer का एक जेस्चर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है, जहां अय्यर ने एक नेट गेंदबाज को अपने जूते गिफ्ट किए हैं। Jaskaran Singh नाम का ये गेंदबाज भारत का रहने वाला है, लेकिन कई सालों से UAE में क्रिकेट खेल रहा है और ICC का नेट गेंदबाज हैं। Jaskaran ने बताया कि श्रेयस ने उसने जूतों का साइज पूछा था, फिर बाद में उनको खुद के जूते गिफ्ट में दे दिए। वहीं इस नेट गेंदबाज ने बताया कि वो इन जूतों को संभाल कर रखेगा, साथ ही Jaskaran ने रोहित और जडेजा के साथ तस्वीरें भी क्लिक करवाई।
नेट गेंदबाज ने बताई Shreyas Iyer से जूते मिलने की कहानी
View this post on Instagram
कमाल की पारी खेली न्यूजीलैंड के खिलाफ Shreyas Iyer ने
वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से हो रहा है, जहां इस मैच में भारतीय टीम के टॉप बल्लेबाज फेल रहे। ऐसे में आज Shreyas Iyer ने फिर से अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। जहां अय्यर ने अपनी पारी में 98 गेंदों का सामना करते हुए 79 रन बनाए, साथ ही उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए।
Shreyas Iyer के इस वीडियो पर डालते हैं एक नजर
View this post on Instagram
टीम इंडिया ने कितने रन बनाए न्यूजीलैंड के खिलाफ?
*दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाए टीम इंडिया के बल्लेबाज।
*श्रेयस अय्यर को छोड़ कोई दूसरा बल्लेबाज नहीं लगा पाया कीवी टीम के खिलाफ अर्धशतक।
*जहां 50 ओवर में टीम इंडिया ने 9 विकेट के नुकसान पर बनाए हैं कुल 249 रन।
*वहीं अक्षर पटेल ने इस दौरान खेली थी 42 रनों की पारी, तो हार्दिक ने बनाए थे 45 रन।