
Mohammed Shami ने इंटनेशनल क्रिकेट में वापसी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए की थी, तो वनडे क्रिकेट में भी उनकी वापसी इंग्लिश टीम के खिलाफ हुई है। जिसके बाद ये खिलाड़ी काफी ज्यादा खुश नजर आया, साथ ही शमी ने अपनी खुशी इंस्टा रील के जरिए फैन्स के साथ भी शेयर की है।
बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है Mohammed Shami को
जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो जाएगा, ऐसे में इस टूर्नामेंट के लिए Mohammed Shami भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह ये टूर्नामेंट खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर कोई अपडेट नहीं आई है अभी तक। ऐसे में अगर बुमराह ये चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलते हैं, तो टीम इंडिया की तेज गेंदबाज को अनुभवी शमी ही लीड करेंगे और हर ICC इवेंट में वो कमाल की गेंदबाजी करते हैं। साथ ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
Mohammed Shami वनडे में वापसी कर उत्साहित हैं
*Mohammed Shami ने लंबे समय बाद खेला टीम इंडिया से वनडे मैच।
*इंग्लैंड के खिलाफ मैच में गजब की लय में दिखे शमी, लेकिन मिला 1 विकेट ही।
*शमी ने अपनी गेंदबाजी रील का वीडियो इंस्टा पर शेयर कर जताई खुशी।
*इस रील में उनकी शानदार गेंदबाजी से लेकर विकेट वाली क्लिप थी शामिल।
आपने नहीं देखी क्या Mohammed Shami की ये रील?
View this post on Instagram
अलग ही शोर था इस विकेट के गिरने के बाद
View this post on Instagram
साल 2024 में एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला था शमी ने
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से शमी क्रिकेट से दूर हो गए थे, जिसका कारण था उनके टखने में लगी चोट। जिसकी उनको सर्जरी करवानी पड़ी थी, इसी के चलते शमी साल 2024 का IPL और एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाए थे। ऐसे में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी की और अब वो गजब की लय में नजर आ रहे हैं। ऐसे में देखना अहम होगा की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनका प्रदर्शन टीम के लिए कैसा रहता है, वैसे इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है।









