
इस समय Team India के पास एक से बढ़कर एक रफ्तार के सौदागर हैं, जो किसी भी पल मैच को पलट देते हैं। दूसरी ओर कुछ ऐसे भी तेज गेंदबाज हैं, जो अब लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। अब इनमें से तीन गेंदबाजों की एक खास तस्वीर सामने आई है, जो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रही है।
युवा तेज गेंदबाजों को दिए जा रहे हैं मौके
जी हां, अब Team India में ज्यादा से ज्यादा युवा तेज गेंदबाजों को मौका दिया जा रहा है, टी20 से लेकर वनडे और अब टेस्ट क्रिकेट में युवा गेंदबाजों की एंट्री हो रही है। जहां इस लिस्ट में हर्षित राणा एक नया नाम जुड़ा है, जो BGT के जरिए टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू कर सकते हैं।दूसरी ओर यश दयाल भी बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुने गए थे, लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिला।वहीं आकाश दीप अब लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और उससे पहले मुकेश कुमार टीम का हिस्सा थे।
जब हुआ Team India की पुरानी त्रिमूर्ति का मिलन
*Team India से बाहर चल रहे तीन तेज गेंदबाजों की एक तस्वीर हो रही है वायरल।
*तस्वीर में उमेश यादव, ईशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार नजर आए तीनों एक साथ।
*तीनों खिलाड़ियों ने साथ में की Diwali पार्टी, सभी की वाइफ और बच्चे भी थे मौजूद।
*पार्टी की तस्वीरें भुवी की वाइफ ने शेयर की, कैप्शन में लिखा- हम साथ-साथ हैं।
Team India के गेंदबाजोंं की ये तस्वीर हो रही है वायरल
View this post on Instagram
BCCI ने खास पोस्ट शेयर किया है
View this post on Instagram
इन खिलाड़ियों ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच कब खेला था?
दूसरी ओर टीम इंडिया की तरफ से ईशांत शर्मा ने अपना आखिरी मैच साल 2021 में खेला था, तो उमेश यादव आखिरी बार साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे और WTC का फाइनल उनका आखिरी मैच था भारतीय टीम के लिए। वहीं भुवी ने साल 2022 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेल था, साथ ही अब तीनों के टीम में वापसी के आसार नजर नहीं आ रहे हैं और युवा खिलाड़ी अपनी जगह टीम में पक्की कर रहे हैं।