
हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, जहां इस टीम में Mohammed Siraj को जगह नहीं मिली है। इसे लेकर सिराज के फैन्स काफी ज्यादा गुस्से में थे और निराश थे, दूसरी ओर सिराज का खुद का फोकस बेहतर प्रदर्शन करने में है और वो एक खास मैच के लिए खास तैयारी करने में लगे हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में तेज गेंदबाज कौन-कौन होंगे?
वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में भले ही Mohammed Siraj नहीं हैं, लेकिन उनकी जगह टीम में शमी के अलावा अर्शदीप और बुमराह का चयन हुआ है। दूसरी ओर बुमराह पीठ की चोट से गुजर रहे हैं, ऐसे में अभी बुमराह की फिटनेस पर कोई अपडेट नहीं है और सभी उनके फिट होने का इंतजार है। वहीं इन तेज गेंदबाजों को हार्दिक का भी साथ मिलेगा, जो अपनी तेज गेंदबाजी से मैच पलटने का दम रखते हैं। अब देखना अहम होगा की इस बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया का प्रदर्शन इस बार कैसा रहता है।
Mohammed Siraj मिशन “रणजी” के लिए कर रहे हैं कड़ी मेहनत
*Vidarbha के खिलाफ Mohammed Siraj खेलते हुए नजर आएंगे अगला रणजी मैच।
*जिसे लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं सिराज, इंस्टा स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
*एक तस्वीर में सिराज GYM में नजर आए, तो दूसरी तस्वीरें में रेड क्रिकेट बॉल दिखी।
*ऐसे में लगातार फिटनेस के साथ-साथ नेट्स में भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं सिराज।
ये अलग-अलग इंस्टा स्टोरी शेयर की है Mohammed Siraj ने

हाल ही में गेंदबाज की ये तस्वीरें भी आई थी सामने
View this post on Instagram
जडेजा ने किया शानदार प्रदर्शन
एक तरफ रणजी ट्रॉफी के मैच में शुभमन गिल के अलावा पंत, यशस्वी और रोहित शर्मा फेल रहे, वहीं दूसरी ओर सर जडेजा ने शानदार प्रदर्शन कर अपने फैन्स का दिल जीत लिया। जहां Saurashtra से रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे Ravindra Jadeja ने दिल्ली के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की, जहां इस खिलाड़ी ने 5 विकेट अपने नाम किए। साथ ही सिराज के खास साथी यानी की विराट कोहली भी दिल्ली से अगला रणजी मैच खेलते हुए नजर आएंगे, जिसे लेकर फैन्स में अलग तरह का उत्साह है।