
जारी आईपीएल सीजन के बीच इंटरनेट पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक फैन पांच बार मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा को टीम का फिर से कप्तान बनाए जाने की गुजारिश, टीम की मालिक नीता अंबानी से करता हुआ नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला करते हुए रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाते हुए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी थी। फ्रेंचाइजी के इस फैसले के कुछ क्रिकेट फैंस खासा नाराज दिखे थे।
दूसरी ओर, अब मुंबई इंडियंस टीम का एक फैन टीम की मालकिन नीता अंबानी से एक खास गुजारिश करता हुआ नजर आ रहा है। इसको लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रही है, जिसमें नीता इस फैन की आवाज सुनती है और मुस्कुराते हुए दोनों हाथ जोड़ लेती है।
देखें इंटरनेट पर वायरल यह वीडियो
खैर, जारी आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। हार्दिक की कप्तानी में मुंबई ने खेले गए 14 मैचों में सिर्फ चार में ही जीत हासिल की थी, जबकि 10 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने पाॅइंट्स टेबल को 10वें नंबर पर फिनिश किया था।
दूसरी ओर, जारी सीजन में मुंबई इंडियंस का अभी तक प्रदर्शन औसत ही रहा है। हालांकि, टीम ने 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मुकाबले में 12 रनों से रोमांचक तरीके से जीत हासिल की है। यह मुंबई की जारी सीजन में खेले गए 6 मैचों में दूसरी जीत है।
इस जीत के बाद मुंबई चार अंक लिए, जारी सीजन की पाॅइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर पहुंच गई है। अब उसका सामना अपने आगामी मैच में 17 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाला है।