टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के लंबे दौरे का अंत जीत के साथ किया, जहां कप्तान रोहित शर्मा की टीम ने आखिरी टेस्ट मैच में अफ्रीका को बुरी तरह हराया। वहीं ये टेस्ट सीरीज रोहित शर्मा के लिए कप्तानी के लिहाज से सुपरहिट रही, तो बल्लेबाजी में वो पूरी तरह फेल रहे। इस बीच हिटमैन की इंस्टा स्टोरी काफी वायरल हो रही है।
बल्लेबाजी में कुछ नहीं कर पाए कप्तान रोहित शर्मा
जी हां, एक लंबे ब्रेक के बाद कप्तान रोहित शर्मा 22 गज पर लौटे थे, इस दौरान वो लाल गेंद के खिलाफ अपना बल्ला सही से नहीं चला पाए। जहां रोहित अफ्रीका के खिलाफ हुए दोनों टेस्ट मैचों में बुरी तरह फेल रहे, इसी के साथ ही अय्यर, गिल और जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ी भी अफ्रीका की पिचों पर घुटने टेकते हुए नजर आए।
कप्तान रोहित शर्मा ने खट्टी-मीठी यादों के साथ छोड़ा केप टाउन
*टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने फैन्स के साथ शेयर की एक इंस्टा स्टोरी।
*अपनी इस इंस्टा स्टोरी में रोहित ने लगाई है फ्लाइट के अंदर से एक तस्वीर।
*साथ ही हिटमैन ने तस्वीर पर लिखा- यादों के लिए धन्यवाद केप टाउन।
*केप टाउन में अफ्रीका को टेस्ट मैच हराने वाली पहली टीम बनी है भारत।
ये इंस्टा स्टोरी शेयर की कप्तान रोहित शर्मा ने फैन्स के साथ
टेस्ट सीरीज के साथ दोनों टीमों की तस्वीर
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
कैसा रहा टीम इंडिया के लिए दौरा?
वर्ल्ड कप के बाद इस दौरे ने टीम इंडिया को थोड़ी राहत दी है, जहां अलग-अलग कप्तानों की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन दमदार रहा। सबसे पहले सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया, फिर केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में अफ्रीका को 2-1 से हराया। आखिरी में रोहित की कप्तानी वाली टीम ने 1-1 की बराबरी पर टेस्ट सीरीज को खत्म कर दौरे का अंत किया। अब भारतीय टीम का सामना अफगानिस्तान से होगा, जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज होगी और इसका आगाज 11 जनवरी से होगा।