Deepak Chahar की टीम इंडिया में वापसी कब होगी, इस सवाल का जवाब अभी किसी के पास नहीं है। ऐसे में इस गेंदबाज के पास घरेलू क्रिकेट में मेहनत कर फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने मौका है, जिसे देखते हुए दीपक ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और इसका नजारा उनकी इंस्टा स्टोरी पर देखने को मिला है।
दोनों भाई चल रहे हैं टीम से बाहर
जी हां, Deepak Chahar और उनके भाई राहुल चाहर को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है, दीपक के टीम इंडिया से बाहर होने का कारण उनकी फिटनेस है। तो राहुल चाहर इंटरनेशनल लेवल पर मिले मौके को नहीं भुना पाए थे, ऐसे में राहुल आखिरी बार टीम इंडिया से साल 2021 में खेलते हुए नजर आए थे और दीपक साल 2023 में। साथ ही इस साल भी IPL के दौरान दीपक चाहर को चोट ने काफी परेशान किया था, अब देखना होगा की टीम दीपक को रिटेन करती है या नहीं।
Deepak Chahar ने डाली जब दूसरे दीपक को गेंद
*Deepak Chahar ने शुरू की घरेलू सीजन की तैयारी, इंस्टा स्टोरी पर दी अपडेट।
*इंस्टा स्टोरी के वीडियो में लाल गेंद से गेंदबाजी करते हुए नजर आया ये खिलाड़ी।
*इस दौरान दीपक चाहर कर रहे थे अपने साथी खिलाड़ी Deepak Hooda को गेंदबाजी ।
*दोनों दीपक एक ही टीम से खेलते हैं घरेलू क्रिकेट, राजस्थान टीम का हैं ये दोनों हिस्सा।
इंस्टा स्टोरी वीडियो से ली गई Deepak Chahar की तस्वीरें
Deepak Hooda हुए अचानक टीम से गायब
दूसरी ओर Deepak Hooda के लिए एक समय कहा गया था कि, वो विराट कोहली की जगह लेंगे टीम इंडिया में। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, बीच में दीपक को लगातार मौके दिए जा रहे थे। उसके बाद भी वो उनको मौकों पर अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसके बाद इस खिलाड़ी की टीम इंडिया से छुट्टी हो गई। दीपक हुड्डा ने अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था और उसके बाद उनकी वापसी नहीं हुई। वैसे ये खिलाड़ी टीम इंडिया से अभी तक 10 वनडे मैचों के लिए अलावा 21 टी20 इंटररेशनल मैच खेल चुका है।