This content has been archived. It may no longer be relevant
कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही गिल और अय्यर ने शतक जड़ा था, लेकिन पूरे मैच में और मैच के बाद हर कोई Suryakumar Yadav के छक्कों की बात कर रहा था। जहां इस खिलाड़ी ने अपने बल्लेबाजी से साबित कर दिया है कि, वो वनडे क्रिकेट में भी रन बनाने की कला रखते हैं इस बीच उनकी वाइफ की इंस्टा स्टोरी काफी वायरल हो रही है।
दोनों वनडे मैच में देखने को मिला Suryakumar Yadav का जलवा
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज है, जिसमें से 2 वनडे मैच हो चुके हैं। जहां इन दोनों ही वनडे मैचों में Suryakumar Yadav ने शानदार पारी खेलते हुए, 2 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं कल यानी की दूसरे वनडे मैच के दौरान उन्होंने काफी तेज पारी खेली जिसकी बदौलत टीम का स्कोर 399 रन पहुंचा था।
Suryakumar Yadav को बुरी नजर से बचा रही हैं उनकी वाइफ
*ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Suryakumar Yadav ने कल खेली थी शानदार पारी।
*इस दौरान SKY के बल्ले से निकला था इस वनडे सीरीज का दूसरा अर्धशतक।
*वहीं सूर्यकुमार ने ग्रीन को मारे थे एक ही ओवर में लगातार 4 छक्के भी।
*सूर्यकुमार की वाइफ ने उनकी तस्वीर पर नजर ना लगने वाला इमोजी लगाया था।
ये इंस्टा स्टोरी शेयर की थी Suryakumar Yadav की वाइफ ने
SKY ने कुछ ऐसे जड़े थे लगातार 4 छक्के
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
केएल राहुल का भी शानदार प्रदर्शन जारी है वनडे में
दूसरी ओर एशिया कप 2023 के जरिए केएल राहुल ने टीम इंडिया में वापसी की थी, जहां उन्होंने अपनी वापसी में शतक भी लगाया था। उसके बाद से केएल का दमदार प्रदर्शन जारी है, जहां राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया इस वनडे सीरीज में पहले ही अजेय बढ़त बना चुकी है। साथ ही दोनों ही वनडे मैचों में राहुल ने अर्धशतक अपने नाम किए हैं, जो वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आखिरी वनडे मैच में अब, रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।









