लो भाई! ‘बहानेबाज’ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की एक्टिंग ही देख लो अब आप लोग

फरवरी 24, 2024

Spread the love
Shreyas Iyer (Image Credit- Instagram)

इन दिनों टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ईशान किशन काफी ज्यादा खबरों में बने हुए हैं, जिसका कारण है इन दोनों खिलाड़ियों का रणजी ट्रॉफी ना खेलकर IPL की तैयारी करना। ऐसे में बोर्ड दोनों खिलाड़ियों से नाराज है और कार्रवाई करके मूड में हैं, लेकिन ना तो अय्यर को इसका डर है और ना ही ईशान को।

क्या श्रेयस अय्यर ने झूठा बोला था?

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज का श्रेयस अय्यर भी हिस्सा थे, लेकिन शुरूआती 2 मैचों में वो पूरी तरह फ्लॉप रहे। जिसके बाद अय्यर ने पीठ में परेशानी की शिकायत की, इस बीच बाकी 3 टेस्ट मैचों के लिए उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। बाद में अय्यर को रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए बोला गया, लेकिन बल्लेबाज ने खुद को चोटिल बताया। वहीं NCA ने सेलेक्टर्स को जो रिपोर्ट भेजी थी, उसमें श्रेयस को फिट करार दिया गया था। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या अय्यर ने अपनी चोट को लेकर झूठ बोला था।

श्रेयस अय्यर से बल्लेबाजी तो होती नहीं, अब एक्टिंग में ही कुछ कर ले

*IPL शूट के बीच से बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का एक वीडियो आया है।

*इस वीडियो में KKR के कप्तान अय्यर ओवर एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।

*शूट के बीच का ये वीडियो सोशल मीडिया पर चलाकर किया गया है वायरल।

*2023 का सीजन अय्यर ने चोट के कारण नहीं खेला था, अब होगी वापसी।

शूट के बीच से ये वीडियो सामने आया है श्रेयस अय्यर का

View this post on Instagram

A post shared by CricTracker (@crictracker)

BCCI का अवॉर्ड जीता था हाल ही में बल्लेबाज ने

View this post on Instagram

A post shared by Shreyas Iyer (@shreyasiyer96)

अय्यर और ईशान पर होगा अब एक्शन

हाल ही में एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई थी, इस रिपोर्ट के मुताबिक रणजी ट्र्रॉफी ना खेलने को लेकर बोर्ड अय्यर और ईशान पर बड़ी कार्रवाई कर सकता है। इस कार्रवाई के तहत इन दोनों खिलाड़ी की BCCI के Central Contract से छुट्टी हो सकती है, अभी श्रेयस ग्रेड B में आते है और ईशन ग्रेड C का हिस्सा हैं बोर्ड के Central Contract में।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है