
हर ICC टूर्नामेंट में रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करते हैं , ऐसा ही कुछ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी देखने को मिला। जहां उन्होंने गेंद और बल्ले के अलावा फील्डिंग के जरिए भी टीम को टॉप पर रखा, इस बीच अब ऑलराउंडर की एक इंस्टा स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है और इसके वायरल होने का कारण भी काफी खास है।
ऑलराउंडर ने खास मेडल किया अपने नाम
वहीं खिताबी जंग जीतने के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में फिर से फील्डर ऑफ द मैच का मेडल दिया गया, जहां इस बार ये मेडल रवींद्र जडेजा ने अपने नाम किया था। साथ ही उनके ये मेडल टीम के फील्डिंग कोच ने पहनाया था, वैसे जडेजा हमेशा से फील्डिंग के मामले में टॉप पर रहे हैं और इसकी तारीफ खुद कोच गौतम गंभीर भी कर चुके हैं।
रवींद्र जडेजा अभी नहीं ले रहे हैं वनडे प्रारूप से संन्यास
*चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जडेजा के ओवर पूरे होते ही विराट ने उन्हें गले लगाया था।
*तब से कयास लगाए जा रहे थे कि रवींद्र जडेजा वनडे प्रारूप से संन्यास लेने वाले हैं।
*अब ऑलराउंडर ने वनडे से संन्यास की खबरों पर इंस्टा स्टोरी के जरिए चुप्पी तोड़ी है।
*जडेजा ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा-किसी प्रकार की कोई फालतू अफवाहें नहीं, धन्यवाद।
ये इंस्टा स्टोरी शेयर की है रवींद्र जडेजा ने

जीत के बाद ये खास पोस्ट शेयर किया है ऑलराउंडर ने
View this post on Instagram
टी20 इंटरनेशनल को पहले ही अलविदा कह दिया था जडेजा ने
इससे पहले जब टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था, उसके अगले दिन जडेजा ने बड़ा ऐलान कर दिया था। जहां इस ऑलराउंडर ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया था, इसे लेकर उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया था। इसे देखते हुए सभी को लग रहा था कि, जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कर देंगे। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और आगे भी वो इस प्रारूप में खेलेंगे। साथ ही अब वो आपको IPL खेलते हुए नजर आएंगे, जिसके लिए वो जल्द ही चेन्नई टीम के साथ जुड़ेंगे।









