This content has been archived. It may no longer be relevant
टीम इंडिया का हर एक फैन केएल राहुल को जल्द ही वापसी करते हुए देखना चाहता है, दूसरी ओर खुद इस खिलाड़ी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। जिसकी अपडेट राहुल आए दिन सोशल मीडिया के जरिए दे रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ अलग ही वीडियो शेयर किया है जिसमें पंत का किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं।
केएल की वापसी में नहीं होगी कोई जल्दबाजी
BCCI चोटिल खिलाड़ियों का अब ज्यादा ध्यान रख रहा है, जहां भारतीय खिलाड़ी को लेकर किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं हो रही है। भले ही केएल राहुल ने बल्लेबाजी अभ्यास शुरू कर दिया है, लेकिन उन्हें थोड़ा समय अभी और दिया जा रहा है। जिसके चलते उन्हें आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए नहीं चुना गया है और हो सकता है की वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में वापसी कर ले।
ऋषभ पंत की जगह लेने के लिए तैयार हैं केएल राहुल!
*केएल राहुल हर दिन शेयर कर रहे हैं इंस्टा पर रील वीडियो।
*नए रील वीडियो में वो विकेटकीपिंग अभ्यास करते आ रहे हैं नजर।
*शायद राहुल को मिल सकता है टीम इंडिया में विकेटकीपर का रोल।
*IPL में लगातार विकेटकीपिंग करते हुए नजर आए हैं राहुल।
एक नजर केएल राहुल की नई रील वीडियो पर
A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)
बल्लेबाज ने दोस्तों के साथ बिताया था समय
A post shared by KL Rahul👑 (@klrahul)
विकेटकीपर के तौर पर हैं टीम के पास हैं कई विकल्प
ऋषभ पंत वर्ल्ड कप 2023 तक फिट होते हुए नजर नहीं आ रहे हैं, दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पास पंत के काफी विकल्प हैं। जहां ईशान किशन टीम इंडिया के लिए बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, ईशान के बाद संजू भी टीम से लगातार खेल रहे हैं। वहीं जितेश शर्मा को भी अब धीरे-धीरे हर सीरीज के लिए चुना जा रहा है। साथ ही साथ बोर्ड की नजरें बाकी के युवा खिलाड़ियों पर भी होगी, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।









