वाइफ Sanjana को दिया Jasprit Bumrah ने खास इंटरव्यू, अपने ICC Awards को लेकर की गेंदबाज ने बात

फरवरी 26, 2025

Spread the love
Sanjana And Jasprit Bumrah (Image Credit- Instagram)

पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच से पहले दुबई में Jasprit Bumrah को उनके ICC Awards मिले थे, उसके बाद उनका एक इंटरव्यू  हुआ था। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

बड़ा ही मजेदार इंटरव्यू दिया है Jasprit Bumrah ने अपनी वाइफ को

ICC ने एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें वाइफ Sanjana ने Jasprit Bumrah का इंटरव्यू लिया। इस दौरान Sanjana ने सबसे पहला सवाल पूछा कि- कैसा लगता है दुनिया के बेस्ट खिलाड़ी की पहचान मिलने पर, जिसपर बुमराह ने कहा कि-काफी ज्यादा अच्छा लगता है बचपन में मैंने मेरे फेवरेट खिलाड़ियों को ये अवॉर्ड जीतते हुए देखा था और ये काफी बड़ी बात जब आपको ये सम्मान मिलता है। आगे Sanjana ने पूछा साल 2024 आपका कैसा रहा, इस पर बुमराह ने कहा कि- जो हमने टी20 वर्ल्ड कप जीता था, वो हमेशा स्पेशल रहेगा और साल 2024 में काफी सीख भी मिली। हमने साल 2024 में काफी टेस्ट क्रिकेट भी खेला था, तो उससे हमको अलग-अलग अनुभव हुए। वहीं उन्होंने बताया कि वनडे क्रिकेट में आपके पास शानदार वापसी करने का मौका होता है, एक खराब स्पेल के बाद।

Jasprit Bumrah ने शमी को लेकर भी बात की

वहीं इस इंटरव्यू में Sanjana ने Jasprit Bumrah से मोहम्मद शमी की वापसी पर भी सवाल किया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि-शमी के लिए मैं काफी ज्यादा खुश हूं, वो काफी खुश और शानदार लय में नजर आ रहे हैं। वो ज्यादा खेलेंगे, तो ज्यादा आत्मविश्वास  हासिल करेंगे। वहीं आखिर में बुमराह ने कहा कि-चैंपियंस ट्रॉफी में गजब का माहौल है, लंबे समय बाद टूर्नामेंट की वापसी हुई है तो ये हर जगह सुर्खियां बटोर रहा है।

ये है Jasprit Bumrah का पूरा इंटरव्यू

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

एक खास पोस्ट भी शेयर किया था Jasprit Bumrah ने

View this post on Instagram

A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)

टीम इंडिया के गेंदबाज कमाल कर रहे हैं

*टीम इंडिया को नहीं खली है अभी तक Jasprit Bumrah की कमी।

*पहले मैच में शमी ने 5 विकेट और राणा ने 3 विकेट अपने नाम किए थे।

*तो दूसरे मैच में कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए थे पाकिस्तान के खिलाफ।

*साथ ही इस मुकाबले में हार्दिक ने 2 अहम विकेट किए थे अपने नाम।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है