
क्रिकेट फैन्स में विराट कोहली को लेकर अलग ही दीवानगी है, जिससे जुड़े वीडियो हर दिन सामने आते रहते हैं। इस बीच अब कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जहां इन तस्वीरों को देखकर पता लग गया है कि विदेशी सिंगर भी कोहली को लेकर क्रेजी है और अब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बड़ा मुकाम हासिल किया विराट कोहली ने
वहीं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान विराट कोहली ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया था, जहां कोहली ने इस टूर्नामेंट के दौरान अपना 300वां वनडे मैच खेला था। उनका ये मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ था, लेकिन इस मैच में उनका बल्ला नहीं चल पाया था और ग्लेन फिलिप्स ने उनका कमाल का कैच पकड़ा था। वैसे हर ICC टूर्नामेंट में विराट कोई ना कोई रिकॉर्ड जरूर तोड़ते हैं, जिसके चलते विरोधी टीम के खिलाड़ी भी कोहली के फैन हैं और समय-समय पर हर कोई विराट की जमकर तारीफ करता रहता है।
ये विदेश सिंगर भी निकला विराट कोहली का फैन
*मुंबई में हुए एक म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान देखने को मिला विराट कोहली का क्रेज।
*जहां विदेशी सिंगर Shawn Mendes कॉन्सर्ट के समय पहने नजर आए विराट की जर्सी ।
*ये जर्सी टीम इंडिया की थी, जिसके पीछे विराट का नाम और 18 नंबर छपा हुआ था।
*अब विराट के फैन्स के बीच मजकर वायरल हो रही है इस म्यूजिक कॉन्सर्ट की तस्वीरें।
विराट कोहली से जुड़ी ये तस्वीरें हो रही है इस समय वायरल
गिल ने क्या बोला विराट और कप्तान रोहित शर्मा के लिए?
View this post on Instagram
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में गजब का क्रिकेट खेला है विराट ने
दूसरी ओर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने सभी मैच में जीत की कहानी लिखी है, दूसरी ओर विराट कोहली का बल्ला भी जमकर चला है। जहां विराट ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारियां खेली थी, कोहली की ये दोनों पारियां टारगेट चेज करते हुए आई थी और फिर से साबित कर दिया था कि उन्हें क्यों चेज मास्टर कहा जाता है। वहीं अब विराट पहले से काफी ज्यादा बदल गए हैं और वो क्रिकेट के अलावा पाठ-पूजा में भी ध्यान लगाते हैं।