भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच 3 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा। इस दौरान टीम इंडिया ने सिडनी टेस्ट से पहले बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस से मुलाकात की। अल्बानीस ने इस विशेष मुलाकात के दौरान भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ कई तस्वीरें साझा कीं।
विराट कोहली ने सैम कोंटास के भाइयों संग खिंचवाई तस्वीर
साल की शुरुआत में ही किंग कोहली ने अपने इंडियन फैंस के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया जब उन्होंने ऑन-फील्ड राइवल ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज कोंटास के भाइयों के साथ तस्वीर ली।
सैम कोंटास, वही क्रिकेटर है जिनके साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान विराट कोहली की नोकझोंक हो गई थी और उसके बाद से दोनों खिलाड़ी फील्ड पर एक दूसरे को ट्रोल करते नजर आए थे।
कोहली और बुमराह की सैम कोंटास से राइवलरी
सैम कोंटास ने ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत के खिलाफ MCG में यादगार टेस्ट डेब्यू किया, जहाँ उन्होंने मेजबान टीम की पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया। 19 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने खेल में निडरता दिखाई और फॉर्म में चल रहे बुमराह की धज्जियाँ उड़ाते हुए 65 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी पहली पारी में 474 रनों का विशाल स्कोर बनाने में मदद मिली।
कोंटास की कोहली के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई, उन्होंने सैम को पिच पर चलते-चलते टक्कर मार दी। उसके बाद बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में कोंटास को 8 रन पर सस्ते में आउट किया। उसके बाद बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई डेब्यूटेंट को उसी के अंदाज में सेंड ऑफ देकर बताया की बॉस कौन है।
बिली कोंटास ने शेयर की खास तस्वीरें
बिली कोंस्टास ने इस मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें दोनों कोंटास भाई मुस्कुराते हुए कोहली और जसप्रीत बुमराह के साथ पोज देते हुए नजर आए। इस पोस्ट ने फैंस का ध्यान खींचा है।