Suryakumar Yadav को मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी प्यार मिलता है, जहां इंस्टाग्राम पर SKY की तस्वीरें और रील्स हद से ज्यादा वायरल होती है। इसी कड़ी में एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिला है, इस बार फैन्स को सूर्यकुमार यादव की नई इंस्टा स्टोरी काफी पसंद आ रही है।
लगातार तीन सीरीज जीती टीम ने Suryakumar Yadav की कप्तानी में
जी हां, इस साल Suryakumar Yadav को टीम इंडिया का पक्का वाला टी20 कप्तान बनाया गया है, ऐसे में ये खिलाड़ी शानदार कप्तानी के जरिए खुद को साबित भी कर रहा है। जहां SKY की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार तीन टी20 सीरीज जीती है, जहां भारतीय टीम ने श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका को टी20 सीरीज में मात दी थी। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में उनके शानदार कैच ने टीम इंडिया के लिए जीत कहानी लिखी थी, साथ ही उस कैच को कई सालों तक याद रखा जाएगा।
आपको मिलाते हैं “फिल्मी” Suryakumar Yadav से
*हाल ही में Suryakumar Yadav ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक नई तस्वीर शेयर की है।
*SKY ने अभिनेता अक्षय कुमार जैसा पोज दिया है, जो एक मशहूर कॉमेडी फिल्म का था।
*तस्वीर के नीचे सूर्यकुमार यादव ने लिखा- ये लक्ष्मी चिट फंड का ऑफिस किदर है रे बाबा।
*जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है बल्लेबाज की ये तस्वीर।
Suryakumar Yadav की ये इंस्टा स्टोरी हो रही है काफी वायरल
समय-समय पर अपना लुक बदलता रहता है ये खिलाड़ी
View this post on Instagram
अपने पुराने खिलाड़ियों के साथ ही IPL खेलते हुए नजर आएंगे SKY
जी हां, एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव IPL में MI टीम से ही खेलते हुए नजर आएंगे, जहां इस टीम ने मेगा ऑक्शन से पहले रोहित के अलावा हार्दिक, तिलक, बुमराह के साथ-साथ SKY को भी रिटेन किया था। ऐसे में फैन्स सूर्यकुमार यादव के लिए काफी खुश हैं, लेकिन फैन्स, ये भी चाहते थे कि हार्दिक की जगह टीम की कप्तानी सूर्यकुमार करे लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।