This content has been archived. It may no longer be relevant
सभी फैन्स Rishabh Pant को जल्द से जल्द टीम इंडिया में वापसी करते हुए देखना चाहते हैं, तो पंत भी अपनी वापसी को लेकर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। साथ ही उनको लेकर जो नई अपटेड आ रही है, वो फैन्स को राहत दे रही है। इस बीच पंत का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें इस खिलाड़ी की खुशी देखने लायक है।
कब हुए थे Rishabh Pant सड़क हादसे का शिकार?
साल 2022 के आखिर में Rishabh Pant खुद कार चलाकर अपने घर जा रहे थे, उसी दौरान अल सुबह वो सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पंत को अस्पताल पहुंचाया था, कुछ दिन अस्पताल में रहने के बाद वो फिटनेस के लिए NCA चले गए थे और अब उनके साथ हुए सड़क हादसे को जल्द ही 1 साल हो जाएगा।
दिल्ली टीम का दिल हैं Rishabh Pant
*इन दिनों IPL की दिल्ली टीम का चल रहा है एक खास कैम्प।
*जिसमें टीम के कई खास खिलाड़ी हुए हैं शामिल, इस दौरान एक आया एक वीडियो।
*जिसमें Rishabh Pant भी टीम के खिलाड़ियों के साथ मना रहे हैं दिवाली का जश्न।
*सोशल मीडिया पर पंत के इस वीडियो को किया जा रहा है काफी ज्यादा पसंद।
Rishabh Pant ने DC टीम के साथ मनाई दिवाली
A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)
एक और वीडियो सामने आया है इस खिलाड़ी का
A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)
दादा ने दे दी पंत को लेकर सबसे बड़ी अपडेट
दूसरी ओर IPL की दिल्ली टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट यानी की सौरव गांगुली ने हाल ही में पंत को लेकर बहुत बड़ी अपडेट दी थी, जिसे सुन फैन्स काफी खुश भी हुए थे। दादा ने बताया था कि पंत जनवरी से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगे और वो साल 2024 के IPL में खेलते हुए नजर आएंगे। साथ ही दादा ने ये भी साफ कर दिया था कि पंत ही दिल्ली टीम की कप्तानी करेंगे, इससे पहले साल 2023 में डेविड वॉर्नर ने दिल्ली टीम की कप्तानी की थी और टीम का प्रदर्शन काफी ज्यादा ही खराब रहा था।