This content has been archived. It may no longer be relevant
काफी समय से टीम इंडिया को स्टार ऑलराउंडर सर जडेजा की कमी खल रही थी, जहां चोट के कारण ये खिलाड़ी कई महीनों से क्रिकेट के मैदान से दूर था। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के जरिए जडेजा ने टीम इंडिया में धमाकेदार वापसी की, वहीं इस बीच जडेजा की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।
टेस्ट सीरीज में छा गए सर जडेजा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में लाल गेंद से जडेजा ने एक बार फिर से अपनी छाप छोड़ी, जहां इस खिलाड़ी ने सीरीज में हुए 4 मैचों के दौरान कुल 22 विकेट अपने नाम किए और अश्विन ने सबसे ज्यादा 25 विकेट लिए थे।
सर जडेजा ने PM मोदी के लिए खास पोस्ट किया शेयर
*सोशल मीडिया पर लगातार कुछ ना कुछ शेयर करते रहते हैं जडेजा।
*हाल ही में सर जडेजा ने पीएम मोदी के साथ एक तस्वीर की शेयर।
*इस तस्वीर में पीएम मोदी से हाथ मिलाते नजर आए ऑलराउंडर जडेजा।
*साथ ही खिलाड़ी ने प्रधानमंत्री के लिए लिखी खास बात भी।
PM मोदी को लेकर सर जडेजा ने किया ये पोस्ट
A post shared by Ravindrasinh jadeja (@ravindra.jadeja)
वनडे में भी शानदार प्रदर्शन कर रहा है ये खिलाड़ी
A post shared by Ravindrasinh jadeja (@ravindra.jadeja)
आज खेला जाएगा सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच
जी हां, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज टीम इंडिया वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच भी खेलने उतरेगी, दूसरी ओर दोनों टीमें आज जीत के लिए पूरा जोर लगा देंगी और जो टीम आज जीत अपने नाम करेगी वो सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। फिलहाल 3 मैचों की ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर चल रही है।









