साल 2023 में टीम इंडिया से कई युवा खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया, रिंकू सिंह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल था। IPL में धमाका कर रिंकू सीधे टीम इंडिया में पहुंचे थे और वहां भी उनका बल्ला लगातार चला। ऐसे में अब नए साल का आगाज हो चुका है और रिंकू ने अपने नए साल के पहले दिन कड़ी मेहनत की है।
साल 2023 ने रिंकू सिंह की लाइफ को बदल दिया
जी हां, साल 2023 रिंकू सिंह के लिए गेम चेंजिग रहा, जहां 2023 में रिंकू ने सबसे पहले KKR से खेलते हुए एक मैच में लगातार 5 छक्के जड़े। उसके बाद रिंकू ने टीम इंडिया की तरफ से टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया, फिर वो भारतीय टीम की तरफ से एशियन गेम्स खेलकर आए। साल के आखिरी में वो टीम इंडिया की तरफ से वनडे में भी डेब्यू कर गए और अपने साल का शानदार तरीके से अंत किया।
रिंकू सिंह ने साल 2024 के पहले दिन जमकर की मेहनत
*क्रिकेट के मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं रिंकू सिंह।
*रिंकू ने फैन्स के साथ में कुछ नई इंस्टाग्राम स्टोरी की है आज शेयर।
*इंस्टा स्टोरी की इन तस्वीरों में GYM में वर्क आउट करते दिख रहे हैं रिंकू।
*अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलता हुआ नजर आएगा ये बल्लेबाज।
ये कुछ तस्वीरें सामने आई है रिंकू सिंह की इंस्टा स्टोरी से
Rinku Singh (Image Credit- Instagram)
बल्लेबाज का साल 2023 का पूरा सफर आप लोग भी देखो
A post shared by Rinku 🧿🇮🇳 (@rinkukumar12)
टी20 वर्ल्ड कप खेलना लगभग-लगभग पक्का है
जी हां, रिंकू सिंह ने टीम इंडिया से अभी कुछ ही टी20 सीरीज खेली है, लेकिन उन कम मुकाबलों में भी इस बल्लेबाज ने अपनी छाप छोड़ी है। साथ ही रिंकू को फैन्स और पूर्व खिलाड़ियों ने फिनिशर का टैग किया है, जिसे देख ये लग रहा है कि बल्लेबाज का इस साल टी20 वर्ल्ड कप खेलना पक्का है। वैसे इस साल टी20 वर्ल्ड कप आईपीएल के तुरंत बाद खेला जाएगा, साथ ही पहली बार वर्ल्ड कप का आयोजन USA में होगा और इसे लेकर फैन्स उत्साहित है।