साल 2023 के एशिया कप में मोहम्मद सिराज ने जो खेल दिखाया था, उसे आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा। जहां एशिया कप के फाइनल में सिराज ने ऐसा कहर बरपाया कि, लंका टीम के घरेलू मैदान पर ही होश उड़ गए। वहीं अब सोशल मीडिया के जरिए तेज गेंदबाज ने पूरे स्वैग के साथ साल 2024 का स्वागत किया है।
ऐसा क्या किया था एशिया कप में मोहम्मद सिराज ने?
एशिया कप 2023 का फाइनल टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच हुआ था, जहां इस खिताबी जंग के हीरो मोहम्मद सिराज थे। सिराज ने फाइनल मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए लंका टीम के 6 बल्लेबाजों को आउट किया था सिर्फ 21 रन देकर, जिसके बाद श्रीलंका की पूरी की पूरी टीम 50 रनों पर आउट हो गई थी और टीम इंडिया ने एशिया कप अपने नाम कर लिया था। साथ ही वर्ल्ड कप में भी सिराज गजब की लय में थे।
मोहम्मद सिराज को 2024 में फिर लंका के खिलाफ डंका बजाना है
*नए साल का पहला पोस्ट शेयर किया तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने।
*इस पोस्ट की तस्वीर में काफी स्टाइलिश नजर आ रहे हैं सिराज।
*कैप्शन में गेंदबाज ने लिखा- नए साल में, नई चुनौती आएगी।
*वहीं फैन्स ने लिखा-साल 2024 हमारे सिराज भाई का रहने वाला है।
साल 2024 के पहले दिन मोहम्मद सिराज ने ये खास पोस्ट किया शेयर
A post shared by Mohammed Siraj (@mohammedsirajofficial)
वर्ल्ड कप फाइनल के बाद नहीं रूके थे गेंदबाज के आंसू
ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के फानइल में टीम इंडिया को हराया था, अहमदाबाद के मैदान पर हुए इस मैच के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ मैदान पर ही रोने लग गए थे। जहां इस लिस्ट में सिराज का नाम भी था, जो काफी ज्यादा ही इमोशनल हो गए थे और बीच-बीच में बुमराह सिराज को चुप कराते हुए नजर आए थे। वैसे ये तेज गेंदबाज विराट कोहली को खुद के बड़े भाई जैसा मानता है और उनकी काफी इज्जत करता है।
सिराज ने ये पोस्ट शेयर किया था WC 2023 फाइनल के बाद
A post shared by Mohammed Siraj (@mohammedsirajofficial)