
एक समय था जब IPL में शानदार प्रदर्शन कर Rahul Chahar ने टीम इंडिया में एंट्री ली थी, जिसे बाद लग रहा था कि उनका करियर काफी लंबा चलेगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, ऐसे में राहुल टीम इंडिया से जल्दी बाहर भी हो गए और अब वो टीम में वापसी करने के लिए कड़ी मेहनत करने में लगे हुए हैं।
इंटरनेशनल करियर कैसा रहा है Rahul Chahar का?
Rahul Chahar ने MI टीम से IPL खेलते हुए दमदार गेंदबाजी की थी, जिसे बाद उनको टीम इंडिया में चुना गया था। वहीं स्पिनर राहुल चाहर भारतीय टीम से अभी तक 1 वनडे मैच के अलावा 6 टी20 मैच खेल चुके हैं, वहीं टीम इंडिया से उन्होंने अपना आखिरी मैच साल 2021 में खेला था और वो मैच टी20 वर्ल्ड कप 2021 का हिस्सा था। उसके बाद राहुल की कभी भी टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई।
Rahul Chahar टीम इंडिया में वापसी के लिए क्या मेहनत कर रहे हैं
*स्पिन गेंदबाज Rahul Chahar ने हाल ही में शेयर की है एक इंस्टा स्टोरी।
*इंस्टा स्टोरी में राहुल ने लगाया है अपनी तीन तस्वीरों का एक Collage।
*ये खिलाड़ी GYM और मैदान पर बिना टी शर्ट के कड़ा वर्क आउट करता दिखा।
*टीम इंडिया में वापसी के लिए स्पिनर राहुल अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं।
इंस्टा स्टोरी से ली गई Rahul Chahar की तस्वीरें

IPL में नई टीम का साथ मिला है इस स्पिन गेंदबाज को
अब तक राहुल का IPL करियर काफी ज्यादा सफल रहा है, इस दौरान वो अलग-अलग टीमों से खेले हैं। राहुल ने अपना आखिरी IPL पंजाब टीम से खेला था, वहीं मेगा ऑक्शन में उनको नई टीम का साथ मिल गया। जहां SRH टीम ने मेगा ऑक्शन में इस स्पिन गेंदबाज को अपने नाम किया था, राहुल को टीम ने 3 करोड़ से ज्यादा की रकम में अपने नाम किया था। ऐसे में देखना अहम होगा की इस खिलाड़ी को खेलने के कितने मौके मिलते हैं इस सीजन में। वैसे राहुल MI टीम के अलावा पंजाब और पुणे टीम से ये लीग खेल चुके हैं, इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया था।
एक नजर स्पिनर के इस वीडियो पर भी
View this post on Instagram









