This content has been archived. It may no longer be relevant
फैन्स एक बार फिर से नवीन उल हक और विराट कोहली का आमना-सामना होते देखने के लिए उत्साहित, ये टक्कर इस बार वर्ल्ड कप में देखने को मिलेगी। इससे पहले IPL 2023 में दोनों खिलाड़ियों के बीच एक बड़ी लड़ाई हुई थी, जिसने बाद में एक बड़े विवाद का रूप ले लिया था। ऐसे में शायद एक बार फिर से नवीन और विराट के बीच विवाद देखने को मिल सकता है वर्ल्ड कप के दौरान।
इंस्टा स्टोरी के जरिए जारी रहा था विवाद
IPL 2023 में नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच मैदान के बाद, सोशल मीडिया पर टक्कर देखने को मिली थी। जहां ये दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे खिलाफ बिना नाम लिखे इंस्टा स्टोरी लगा रहे थे, बाद में नवीन की Mango वाली इंस्टा स्टोरी काफी वायरल हुई थी। जो उन्होंने RCB की हार पर लगाई थी, साथ ही नवीन ने कोहली के साथ हुए विवाद के बाद से अपने सोशल मीडिया के कमेंट्स को लिमिडेट कर रखा है।
विराट से फिर पंगा लेने की तैयारी कर रहे हैं नवीन उल हक
*वर्ल्ड कप में अफगान टीम का सामना भारत से 11 अक्टूबर को होगा।
*वहीं इस मैच के लिए नवीन उल हक कर रहे हैं ज्यादा खास तैयारी।
*इंस्टा स्टोरी के वीडियो में GYM में कड़ी मेहनत करता दिखा गेंदबाज।
*विराट के खिलाफ गेंदबाजी करने के लिए उत्साहित हैं नवीन।
नवीन उल हक की इंस्टा स्टोरी के वीडियो से ली गई तस्वीर
वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट में नजर नहीं आएंगे नवीन
महज 24 साल की उम्र में नवीन उल हक ने हाल ही में एक ऐलान से भी को हैरान कर दिया था, जहां नवीन वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। इस खिलाड़ी ने अपने करियर में अभी तक सिर्फ 7 वनडे मैच ही खेले हैं, नवीन ने अफगान टीम के लिए टी20 क्रिकेट ज्यादा खेला है और आखिरी वनडे उन्होंने साल 2021 में खेला था। ऐसे में अब ये तेज गेंदबाज वर्ल्ड कप खेलकर वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेगा और टी20 क्रिकेट पर पूरा फोकस करेगा।
सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किया था ऐलान
A post shared by Naveen ul haq Murid (@naveen_ul_haq)









