हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली MI टीम की किस्मत अब बदल रही है, जहां लगातार हार के बाद टीम जीत की कहानी लिखना शुरू कर चुकी है। इस बीच कप्तान पांड्या भी थोड़े उत्साहित और अलग मूड में नजर आ रहे हैं, जिसका नजारा मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल रहा है। जहां हार्दिक ने एक नया पोस्ट शेयर किया है और नए पोस्ट में उनका स्वैग देखने लायक है।
एक नजर MI टीम के प्रदर्शन पर
अचानक हार्दिक पांड्या को MI टीम का कप्तान बनाया गया था, जिसके बाद से फैन्स में गुस्सा था। वहीं ये गुस्सा टीम की लगातार तीन हार के बाद और बढ़ गया था, जहां इस टीम को शुरूआती तीन मैचों में गुजरात, हैदराबाद और राजस्थान ने हराया था। लेकिन उसके बाद टीम की कहानी बदली और पांड्या की टीम ने पहले दिल्ली और फिर RCB को हराते हुए लगातार 2 जीत अपने नाम की है। जिसके बाद ड्रेसिंग रूम में अलग माहौल है और खिलाड़ियों पूरी तरह से जोश के साथ लबरेज हैं।
हार्दिक पांड्या सिर्फ 2 जीत के बाद हवाबाजी कर रहे हैं पूरी
*हाल ही में MI टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए RCB को हराया है।
*टीम की लगातार 2 जीत के बाद काफी खुश हैं कप्तान हार्दिक पांड्या।
*हार्दिक ने आज सोशल मीडिया पर अपनी काफी सारी तस्वीर की हैं शेयर।
*तस्वीरों में पांड्या सफेद रंग के आउटफिट में स्वैग दिखा रहे हैं पूरा।
सफेद आउटफिट में हार्दिक पांड्या का नया अवतार
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
जीत के बाद भी कप्तान साहब ने पोस्ट किया था शेयर
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
अब अगला मैच कब और किसके खिलाफ होगा MI का?
आज IPL 2024 में एक ही मैच होगा, जिसमें LSG के सामने दिल्ली की टीम होगी। उसके बाद 13 अप्रैल को राजस्थान और पंजाब का मुकाबला देखने को मिलेगा। तो सुपर संडे यानी की 14 तारीख को 2 मैच होंगे, पहले मैच में LSG के खिलाफ KKR टीम खेलने उतरेगी। वहीं दूसरा मैच सबसे ज्यादा सुपर हिट होगा, जहां MI टीम वानखेड़े के मैदान में CSK के खिलाफ खेलेगी और उस मैच का फैन्स को लंबे समय से इंतजार था साथ ही मैच शाम 7:30 शुरू होगा।