Ravichandran Ashwin ने अचानक ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को निराश कर दिया था, साथ ही उनके संन्यास लेने पर सवाल भी खड़े हुए थे। जिसके बाद विरोधी टीम के कई खिलाड़ियों ने अश्विन की जमकर तारीफ भी की थी, जहां इस लिस्ट में अब AB de Villiers का नाम भी जुड़ गया है।
AB de Villiers के लिए सबसे महान गेंदबाज हैं Ashwin
हाल ही में AB de Villiers ने अपने इंस्टा पर एक रील वीडियो शेयर की है, जिसमें वो Ravichandran Ashwin की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो में AB de Villiers ने कहा कि- अश्विन का पूरा करियर काफी ज्यादा कमाल का रहा है, मैंने उनके लिए ट्वीट किया था और लिखा था कि अश्विन तुम एक दिग्गज खिलाड़ी हो। अश्विन के साथ मैंने अपनी जंग को काफी पसंद किया है, साथ ही इस स्पिन गेंदबाज के लिए काफी इज्जत भी है। अश्विन ने हमेशा प्रतिस्पर्धी के साथ क्रिकेट खेला और हमेशा उनके चेहरे पर मुस्कान रही, साथ ही वो एक काफी स्मार्ट क्रिकेटर हैं। साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि- अश्विन ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं, उनको शानदार करियर के लिए बधाई देता है और जल्द ही मैं उनका इंटरव्यू लेने का प्रायस करूंगा।
Ashwin को लेकर इस वीडियो में की AB de Villiers ने बात
View this post on Instagram
Ashwin अब IPL में पुरानी टीम से खेलते हुए नजर आएंगे
*IPL मेगा ऑक्शन के जरिए Ashwin को वापस उनकी पुरानी टीम ने खरीदा था।
*ऐसे में अश्विन अब एक बार फिर से चेन्नई टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
*इससे पहले भी वो CSK टीम का हिस्सा रहे चुके हैं, चेन्नई के रहने वाले हैं अश्विन।
*दूसरी ओर अश्विन लगातार अपने Youtube चैनल पर भी रहे हैं काफी ज्यादा एक्टिव।
हाल ही में Ashwin का एक पोस्ट हुआ था काफी वायरल
जी हां, संन्यास लेने के कुछ समय बाद आर अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था, पोस्ट की तस्वीर में वो टीम बस में बैठे हुए नजर आए। वहीं इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था- Don’t cry because it’s over, smile because it happened, जिसके बाद उनके संन्यास को लेकर काफी सारे सवाल खड़े हुए थे।
आप भी देखो आर अश्विन का ये वायरल हुआ पोस्ट
View this post on Instagram