
टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज अपने नाम की थी, जहां इस सीरीज में Abhishek Sharma के बल्ले से गजब का तूफान आया था। वहीं अब ये खिलाड़ी अपनी तस्वीरों के जरिए सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा रहा है और उनकी नई तस्वीरें Female Fans के बीच सुपर वायरल हो रही हैं।
मुंबई में बवाल काट दिया था Abhishek Sharma ने
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने अपना आखिरी मैच मुंबई में खेला था, जहां इस मैच में Abhishek Sharma ने अपनी बल्लेबाजी से इंग्लिश टीम के होश उड़ा दिए थे। इस दौरान अभिषेक ने शतक जड़ते हुए 54 गेंदों पर 135 रन बनाए थे, साथ इस दौरान उन्होंने 13 छक्कों के अलावा 7 चौके भी मारे थे। वैसे अभिषेक का ये दूसरा टी20I शतक, उनका पहला शतक साल 2024 में जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ आया था।
Female फैन्स क्रेजी हो गई Abhishek Sharma की तस्वीरें देख
*Abhishek Sharma का नया पोस्ट हो रहा है सोशल मीडिया पर सुपर वायरल।
*तस्वीरों में अभिषेक ने पहनी है वाइट शर्ट-ब्लैक पैंट, लग रहे हैं काफी क्यूट।
*कमेंट बॉक्स में सबसे ज्यादा कमेंट बल्लेबाज के लिए Female फैन्स ने किए हैं।
*जहां लड़कियों ने सबसे ज्यादा कमेंट्स में दिल वाला इमोजी बनाया है।
Abhishek Sharma ने शेयर की हैं ये नई तस्वीरें
View this post on Instagram
शतक लगाने के बाद अपने दिल की बात शेयर की थी बल्लेबाज ने
View this post on Instagram
जल्द ही और प्रारूप में भी मिल सकता है मौका
अभिषेक शर्मा का टीम इंडिया से डेब्यू साल 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुआ था, वो डेब्यू उन्होंने टी20 क्रिकेट के जरिए किया था। उसके बाद से अभी तक ये बल्लेबाज टीम इंडिया से कुल 17 टी20 मैच खेल चुका है, जिसमें अभिषेक ने 2 शतक के अलावा 2 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं उनके ऐसे प्रदर्शन से उनको वनडे क्रिकेट में भी एंट्री मिल सकती है, दूसरी ओर उनको फिर SRH टीम ने रिटेन किया है और साल 2024 में भी उन्होंने IPL में धाकड़ बल्लेबाज की थी। वैसे अभिषेक ने युवराज सिंह ट्रेनिंग ली है और वो युवी को अपने बड़े भाई की तरह मानते हैं।









