भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार और नंबर वन टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और आईपीएल 2024 के जारी सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि इंजरी की वजह से वह भारतीय टीम से भी 3 महीने से भी अधिक समय के लिए बाहर रहे थे, तो वहीं जारी आईपीएल सीजन के पहले तीन मैचों में भी सूर्या मुंबई टीम का हिस्सा नहीं थे। (पढ़ें पूरी खबर)
2) “मैंने कब बेरोगजार कहा….?” LSG फैन से हुई लखनऊ के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स की इंटरनेट पर लड़ाई, जानें क्या है लफड़ा?
लखनऊ सुपर जायंट्स के फील्डिंग कोच और पूर्व साउथ अफ्रीकी स्टार जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) हाल ही में काफी चर्चा का विषय बन गए हैं। उन्होंने X (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) एप्प पर लखनऊ सुपर जायंट्स के एक फैन के साथ तू-तू मैं-मैं कर लिया है। दरअसल, यह फैन दस दिनों से अधिक समय से लखनऊ टीम की जर्सी की खोज में था। (पढ़ें पूरी खबर)
3) IPL 2024: ऐसे Video शेयर करके आखिर क्या साबित करना चाहती है हार्दिक की MI?
IPL 2024 में मुंबई इंडियंस (MI) फ्रेंचाइजी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बातें हो रही हैं, लेकिन इस बार ये टीम गलत कारणों की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल जब से फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त किया है तब से इस फैंस इस फ्रेंचाइजी को काफी ट्रोल कर रहे हैं। हाल ही में एक खबर और सामने आई थी जिसमें ये दावा किया गया था कि, टीम में अब दो गुट बन गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
4) इमरजेंसी का बहाना देकर मैच देखने पहुंची RCB की महिला फैन, कैमरामैन ने कर दिया ‘मोए-मोए’!
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फैन फॉलोइंग किस लेवल की है, ये आप लोग जानते ही होंगे। RCB की मेंस टीम ने पिछले 15 सीजन में एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीता है लेकिन फिर भी फैंस ने उन्हें सपोर्ट करना बंद नहीं किया है। RCB जहां भी खेलती है, जिस भी मैदान पर खेलती है उनके फैंस उन्हें वहां सपोर्ट करने के लिए मौजूद रहते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
5) “I am hottie, I am Naughty, I am Sixtyyyy”- रवि शास्त्री का ये वायरल पोस्ट आपने देखा क्या?
भारत के पूर्व ऑलराउंडर और पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है जो जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में रवि शास्त्री ने Navy Blue Bathrobe पहना हुआ है और उन्होंने इसका कैप्शन भी जबरदस्त रखा है। इस समय रवि शास्त्री इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में विशेषज्ञ और आधिकारिक कमेंटेटर के रूप में कार्य कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
6) फैन ने लिखा- Pat Cummins आपकी वाइफ से प्यार करता हूं, फिर जो गेंदबाज ने किया…
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Pat Cummins इन दिनों भारत में हैं, जहां वो IPL 2024 में SRH टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इस बीच आज हम आपको कमिंस से जुड़ी एक मजेदार खबर बताने जा रहे हैं और खबर को पढ़ने के बाद आपकी भी हंसी कंट्रोल नहीं होगी। साथ ही ये खबर तेज गेंदबाज के सोशल मीडिया पोस्ट से निकल कर सामने आई है। (पढ़ें पूरी खबर)
7) “CSK के साथ नितीश रेड्डी का है स्पेशल कनेक्शन”- पूर्व क्रिकेटर ने बताई चौंकाने वाली बात
पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलने के लिए नीतीश कुमार रेड्डी की तारीफ की है। मंगलवार, 9 अप्रैल को मुल्लांपुर में खेले गए मैच में रेड्डी ने 37 गेंदों में 64 रन बनाए, इसी पारी के बदौलत SRH ने PBKS के सामने 183 रनों का लक्ष्य रखा। इसके बाद पैट कमिंस एंड कंपनी ने पंजाब को 180/6 पर रोककर दो रन की मामूली जीत दर्ज की। (पढ़ें पूरी खबर)
8) MI टीम के DownFall के बीच, लगता है रोहित शर्मा की Vacation चल रही है बॉस
भले ही रोहित शर्मा MI टीम में बतौर खिलाड़ी खेल रहे हो, लेकिन उसके बाद भी फैन्स के बीच उनके क्रेज में किसी तरह की कोई कमी नहीं आई है। जहां-जहां मुंबई टीम होती है, वहां-वहां हिटमैन के नाम की गूंज होती है। इस बीच रोहित भी IPL को में पूरी मौज उड़ा रहे हैं और लग रहा है कि वो छुट्टियां बिताने आए हैं लीग में। (पढ़ें पूरी खबर)
9) SRH टीम के खिलाड़ी हुए बेकाबू, जीत के बाद होटल में किया जमकर हंगामा
पंजाब और SRH टीम के खिलाफ हुए मैच में रोमांच अपने चरम पर था, जिसके बाद जीत हैदराबाद टीम की हुई। वहीं अब पैट की टीम जीत की पटरी पर लौट आई है, ऐसे में सभी खिलाड़ियों का जोश हाई था। वहीं टीम ने असली जश्न तो होटल पहुंचने के बाद मनाया, जिसका वीडियो टीम के सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। (पढ़ें पूरी खबर)
10) हार से इतने ज्यादा दुखी थे Shashank Singh, मैच के बाद खुद से ही कर रहे थे बात
IPL 2024 में इस समय Shashank Singh के नाम की सनसनी मची हुई है, जहां पंजाब का ये बल्लेबाज खुद को लगातार साबित कर रहा है। वहीं कल हुए मैच में भी SRH के खिलाफ शशांक का बल्ला जमकर चला था, लेकिन वो आखिरी ओवर में टीम को जीत नहीं दिला पाए और उसके बाद बल्लेबाज का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)