April 14: Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

अप्रैल 14, 2024

No tags for this post.
Spread the love

April 14: Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

इस खबर में उन घटनाओं का संक्षिप्त विवरण दिया गया है, जिन्होंने आज IPL में सुर्खियां बटोरीं।

(Photo Source: IPL/ X/Twitter)

1) Video: रमनदीप सिंह ने हवा में उड़कर लपका दीपक हुड्डा का अद्भुत कैच

आईपीएल 2024 के 28वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स आज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स पर खेलने उतरी है। KKR के लिए अपने होम ग्राउंड पर यह इस सीजन का दूसरा मैच है। इसी मैच के साथ कोलकाता का होम ग्राउंड राउंड शुरू हो गया है। यानि कि KKR अब अगले पांच मैच घर में ही खेलेगी। (पढ़ें पूरी खबर)

2) KKR की सफलता का राज है Gautam Gambhir का यह मंत्र, ड्रेसिंग में होती है ऐसी चीजें

आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2024 का मौजूदा सीजन दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी फायदेमंद रहा है। पॉइंट्स टेबल में कोलकाता नाइट राइडर्स 6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। केकेआर ने 4 मैच खेले हैं जिसमें से 3 जीते हैं और 1 हारा है। कोलकाता के इस डोमिनेंस का श्रेय गौतम गंभीर को दिया जा रहा है सीजन की शुरुआत से पहले, टीम ने पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को टीम के मेंटर के रूप में लाया था। (पढ़ें पूरी खबर)

3) MI vs CSK: “मरीन ड्राइव पर छक्का मारेगा…..” Dhoni नहीं CSK का यह खिलाड़ी MI के खिलाफ लगाने वाला है बड़े Six; पढिए पूरा बयान

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आज 14 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2024 में 29वें मैच में आमने-सामने होने वाली हैं। मुंबई और चेन्नई ‘IPL’ की दो सबसे सफल टीमें हैं। ये दोनों टीमें अब तक पांच-पांच खिताब जीत चुकी हैं। ऐसे में इस साल दोनों टीमों के पास सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड बनाने का मौका है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) मुझे लगता है कि MI के खिलाफ धोनी अपने बल्लेबाजी क्रम से….: इरफान पठान का CSK के पूर्व कप्तान को लेकर हैरान कर देने वाला बयान

आज यानी 14 अप्रैल को आईपीएल 2024 के डबल हेडर का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम करना चाहेगी। हालांकि इस मैच के शुरू होने से पहले भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

5) IPL 2024: रोवमैन पॉवेल ने पंजाब बनाम राजस्थान मुकाबले के बाद जोस बटलर की वापसी पर दिया बड़ा अपडेट

पंजाब किंग्स और राजस्थान राॅयल्स (PBKS vs RR) के बीच कल 13 अप्रैल को आईपीएल के जारी सीजन का 27वां मैच खेला गया था। बता दें कि चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मैच में राजस्थान ने पंजाब की उन्ही के घर पर 3 विकेट से हराया है। हालांकि, इस मैच में राजस्थान राॅयल्स की ओर से उनके रेगुलर ओपनर जोस बटलर नहीं खेल पाए थे। (पढ़ें पूरी खबर)

6) मोहम्मद शमी सही से चल नहीं पा रहे हैं, लेकिन Reels पर दिखावा भाई को पूरा करना है

क्रिकेट से दूर मोहम्मद शमी इन दिनों सोशल मीडिया के स्टार बनते जा रहे हैं, जहां वो आए दिन कोई ना कोई अपनी नई रील शेयर कर ही देते हैं। साथ ही वो हर रील वीडियो में बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आ रहे हैं सर्जरी के बाद से, इस बीच गेंदबाज की एक और नई रील सामने आई है जिसमें उनका अलग अवतार नजर आया है। जो फैन्स को भी काफी पसंद आ रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

7) गजब! RR टीम के कप्तान संजू सैमसन भी, MI vs CSK मैच की बात कर रहे थे कैमरे के सामने

संजू सैमसन की कप्तानी में एक बार फिर से राजस्थान टीम जीत की पटरी पर लौट आई है, जहां हाल ही में टीम ने पंजाब को मात देकर अपनी 5वीं जीत हासिल की है IPL 2024 में। वहीं मैच के बाद एक वीडियो पोस्ट किया गया है पंजाब टीम के सोशल मीडिया पर, जिसमें संजू 2 खास टीमों की बात कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

8) लो भाई! डेविड वॉर्नर ने तो आधार कार्ड भी बनवा लिया, टीम इंडिया से खेलना बाकी है अब

ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ बल्लेबाड डेविड वॉर्नर अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर खबरों में बने रहते हैं, जहां उनका हर एक पोस्ट अतरंगी होता है। अब ऐसा ही एक पोस्ट इस बल्लेबाज का सामने आया है, जो हद से ज्यादा वायरल हो रहा है और उस पोस्ट की तस्वीरों में खास चीज शामिल है। (पढ़ें पूरी खबर)

9) खेलने के लिए तरसे Chetan Sakariya, इंस्टा पर क्या अपनी ही टीम KKR पर कसा तंज?

एक समय Chetan Sakariya ने घरेलू क्रिकेट में अपनी रफ्तार से सनसनी मचा दी थी, जिसके बाद उनकी IPL में एंट्री हुई और फिर टीम इंडिया से भी उनको खेलने का मौका मिला। लेकिन उसके बाद अचानक ये खिलाड़ी गायब हो गया, दमदार प्रदर्शन के बाद भी चेतन को IPL में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

10) MI vs CSK: ‘वह CSK के खिलाफ घातक होने वाले हैं’, मैच से पहले जसप्रीत बुमराह को लेकर दिग्गज का दावा

आईपीएल 2024 में आज 29वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। इस मैच से पहले ब्रायन लारा ने दावा किया है कि MI vs CSK मुकाबले में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के खराब रिकॉर्ड का इस मैच पर कोई असर नहीं पड़ेगा। आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह इस सीजन जबरदस्त फॉर्म में हैं और अब तक 5 मैचों में 10 विकेट ले चुके हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

11) Shikhar Dhawan Injury: IPL 2024 से बाहर हो सकते हैं शिखर धवन, चोट को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट

IPL 2024 के बीच में पंजाब किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान शिखर धवन चोट की वजह से कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं। धवन लगभग 7 से 10 के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनके बाहर होने की जानकारी कोच संजय बांगर ने राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद दी है। आपको बता दें कि, धवन के बाहर होने के बाद RR के खिलाफ मैच में सैम करन ने पंजाब की कप्तानी की थी। (पढ़ें पूरी खबर)

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
एटलेटिको डी मैड्रिड को मेगा कैसीनो वर्ल्ड (MCW) ने ऑफिसियल रीजनल पार्टनर घोषित किया
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
प्रिटोरिया कैपिटल्स ने मेगा कैसीनो वर्ल्ड को SA20 के सीज़न दो के लिए प्रमुख भागीदार के रूप में घोषित किया
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8
MCW Sports - Ambassador