हाल ही में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को Arjuna Award से सम्मानित किया गया है, बस उसी के बाद से शमी की खुशी एक अलग लेवल पर नजर आ रही है। इस बीच शमी ने इस अवॉर्ड को लेकर एक और खास पोस्ट शेयर किया है, जहां इस पोस्ट के कैप्शन में काफी कुछ लिखा है और तस्वीरें भी उनके दिल के काफी करीब है।
वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल थे मोहम्मद शमी?
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज थे, शमी ने सबसे ज्यादा 24 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं इस बीच शमी को लेकर कुछ रिपोर्ट्स आई थी कुछ दिनों पहले, इन रिपोर्ट्स की माने तो शमी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी चोटिल थे और इंजेक्शन के सहारे टूर्नामेंट खेल रहे थे।
मोहम्मद शमी का Arjuna Award को लेकर एक और पोस्ट हुआ ‘सुपर वायरल’
*मोहम्मद शमी ने Arjuna Award को लेकर फिर से नया पोस्ट किया है शेयर।
*इस पोस्ट में अवॉर्ड के साथ नजर आ रहा है शमी और उनका पूरा परिवार।
*वहीं तेज गेंदबाज ने फिर से साथ देने वालों का शुक्रिया किया है अदा।
*इन तस्वीरों में अवॉर्ड के साथ शमी अपनी मां और भाई के साथ आए नजर।
अब ये पोस्ट शेयर किया है तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
इससे पहले Arjuna Award मिलने वाला वीडियो डाला था इंस्टा पर
A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)
टी20 वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल है गेंदबाज का
अभी मोहम्मद शमी चोट के कारण क्रिकेट से दूर चल रहे हैं, ऐसे वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंग या नहीं ये कहना मुश्किल है। इस बीच शमी ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था की वो टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं इसे लेकर उन्हें खुद नहीं पता है और उन्होंने Scheme Of Things का हवाला दिया था। वैसे शमी का टी20 वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल लग रहा है, टीम के पास पहले से बुमराह और सिराज जैसे गेंदबाज हैं और टीम अर्शदीप के साथ-साथ आवेश पर भरोसा दिखा सकती है मेगा टूर्नामेंट के लिए।









