ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) इस समय सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ट्रेंड कर रहे हैं। डेविड वार्नर (David Warner) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) और पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के साथ खेल के ट्रेडिशनल फॉर्मेट से रिटायर हो गए हैं।
आपको बात दें, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपनी घरेलू सरजमीं पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 3-0 सीरीज जीत दर्ज कर अपने दिग्गज सलामी बल्लेबाज को विदाई दी। बाएं-हाथ के सलामी बल्लेबाज के फेयरवेल टेस्ट में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में मौजूद सभी फैंस वार्नर को सेलिब्रेट कर रहे थे, और खुद बल्लेबाज भी इस मौके पर अपने आंसू नहीं रोक पाए थे।
Pakistan Cricket Team ने David Warner को दिया खास गिफ्ट
इस बीच, SCG टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की आठ विकेट की जीत के बाद एक वीडियो और कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां डेविड वार्नर (David Warner) पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ‘इंशाल्लाह माशाल्लाह’ कहते नजर आए। दरअसल, SCG टेस्ट में पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने डेविड वार्नर को फेयरवेल गिफ्ट के रूप में बाबर आजम की खास जर्सी भेंट की।
यहां देखिए: AUS vs PAK 2023-24: डेविड वार्नर ने नम आंखो से SCG और टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा; आप भी देखिए फेयरवेल स्पीच
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम की इस जर्सी पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सभी वर्तमान खिलाड़ियों के साइन थे। वार्नर को पाकिस्तान टीम का यह जेस्चर बहुत पसंद आया और उन्होंने शान मसूद को गिफ्ट लेने के बाद बातचीत के दौरान इंशाअल्लाह कहा। इसके अलावा, मैच के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी हैंडशेक कर रहे थे, उस समय वार्नर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इंशाअल्लाह-माशाअल्लाह कहते हुए नजर आए।
इसी दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज SCG में पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज और T20I कप्तान शाहीन शाह अफरीदी से बड़े गर्मजोशी से गले मिले, और यह क्लिप में वास्तव में दिल जीत लेने वाली हैं।