AUS vs WI 2nd T20i: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच इस समय जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज 11 फरवरी को एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है। बता दें कि इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सेवल (Glenn Maxwell) का तूफान देखने को मिला है।
मैक्सेवल ने इस मैच में 55 गेंदों में 120* रनों की बेहतरीन नाबाद पारी खेली, तो वहीं अपनी इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने 12 चौके और 8 छक्के लगाए। इसके अलावा इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने एक ऐसा शाॅट खेला, जिसकी वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बता दें कि मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के 12वें ओवर में अल्जारी जोसेफ द्वारा फेंकी दूसरी गेंद पर डीप मिडविकेट की ओर 109 मीटर लंबा छक्का लगाया है। मैक्सवेल ने जैसे ही इस शाॅट को लगाया तो स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक भौचक्के रह गए।
देखें मैक्सवेल द्वारा लगाए इस बेहतरीन छक्के की वीडियो
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टी20 मैच का हाल
तो वहीं आपको इस मैच का हाल बताएं तो वेस्टइंडीज ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, और ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। मैक्सवेल के 120 रनों के अलावा डेविड वाॅर्नर ने 22 तो टिम डेविड ने 31 रनों का योगदान दिया।
इसके बाद जब वेस्टइंडीज ऑस्ट्रेलिया से मिले 242 रनों के मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वह निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 207 रन ही बना पाई और मैच को 34 रनों से गंवा दिया। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान रोवमैन पाॅवेल ने 63 रनों का शानदार पारी खेली, तो आंद्रे रसेल ने 37 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी अधिक नहीं बना सका। साथ ही इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है।