क्रिकेट के मैदान पर साल 2023 में भारतीय टीम की महिला और पुरुष टीम ने एक से बढ़कर एक जीत अपने नाम की, वहीं कई मौकों पर टीम को हार का सामना भी करना पड़ा। ऐसे में अब साल 2023 का अंत हो गया है, इसी को लेकर BCCI ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास वीडियो शेयर किया है।
हर साल के साथ भारतीय टीम और BCCI नए रिकॉर्ड बना रही है
जी हां, हर साल के साथ भारतीय टीम महिला और पुरुष क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है, तो दूसरी ओर BCCI भी कमाई के मामले में तेजी से आगे बढ़ रहा है। जहां भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस वक्त पैसों के मामले में दुनिया का सबसे मजबूत बोर्ड है और इससे सबसे ज्यादा चिढ़ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को होती है। साथ ही IPL के लिए एक अलग से विंडो निकाली जाती है, इस दौरान विश्व क्रिकेट में कोई बड़ी सीरीज नहीं होती है।
भारतीय टीम के लिए साल 2023 का सफर रहा उतार-चढ़ाव भरा
*टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर एक वीडियो किया गया है शेयर।
*वीडियो में भारत की महिला और पुरुष टीम के प्रदर्शन को दिखाया गया है।
*दोनों टीमों ने जो-जो सीरीज जीती है, उसकी तस्वीरें एल्बम में लगाई गई है।
*2023 में महिला टीम ने टेस्ट क्रिकेट में रचा था एक नया इतिहास।
साल 2023 और भारतीय टीम का सफर…
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
रोहित की टीम का होगा वापसी पर फोकस
इस समय टीम इंडिया साउथ अफ्रीका का लंबा दौरा कर रही है, जहां पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका टीम भारतीय टीम को हरा चुकी है। ऐसे में अब 3 जनवरी से दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसे लेकर टीम इंडिया ने कड़ी तैयारी शुरू कर दी है। वहीं अगर भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच भी हार जाती है तो सीरीज हार जाएगी। इस दौरे पर टीम इंडिया ने अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया है, वहीं टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी।
केप टाउन पहुंची टीम इंडिया का वीडियो
A post shared by Team India (@indiancricketteam)