
Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, जहां इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में KL Rahul को भी जगह मिली है। दूसरी ओर अब साल के सबसे बड़े टूर्मामेंट के लिए केएल ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिली है।
टी20 टीम से कट चुका है KL Rahul का पत्ता
एक तरफ KL Rahul टीम इंडिया से लगातार वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन इस खिलाड़ी को भारतीय टीम से टी20 क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिलता है। केएल राहुल ने भारतीय टीम से अपना आखिरी टी20 मैच साल 2022 में खेला था, ये मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मैच था और उसके बाद उनको इस प्रारूप में नहीं चुना गया है।
KL Rahul ने शुरू कर दी वाइट बॉल क्रिकेट की तैयारी
*टीम इंडिया के बल्लेबाज KL Rahul का सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया सामने।
*जहां इस वीडियो में बल्लेबाज केएल राहुल मैदान पर दौड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
*राहुल का ये वीडियो मुंबई का है, Champions Trophy और वनडे सीरीज की तैयारी कर रहे हैं।
*खबरों के अनुसार विराट कोहली की तरह राहुल भी शायद ही रणजी ट्रॉफी का मैच खेले इस बार।
ये वीडियो सामने आया है KL Rahul का
टीम इंडिया कुछ इस प्रकार है Champions Trophy 2025 के लिए
View this post on Instagram
कई बड़े नाम गायब हैं टीम इंडिया से
Champions Trophy 2025 के लिए जिस टीम इंडिया का ऐलान हुआ है, उसमें कई बड़े नाम गायब हैं। जहां टीम में ना तो विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू को जगह दी गई है ना ही तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का चयन हुआ है, दूसरी ओर ईशान किशन और चहल भी इस टीम का हिस्सा नहीं है। वहीं शमी और कुलदीप यादव की वनडे क्रिकेट में वापसी हुई है, ये दोनों ही खिलाड़ी चोटिल थे। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लदेश से होगा, उसके बाद टीम 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी। वहीं भारतीय टीम का तीसरा मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से होगा, वैसे रोहित की टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। वैसे टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है, जिसका पहला मैच पाकिस्तान और कीवी टीम के बीच होगा।