Cheteshwar Pujara भी अब सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हो गए हैं, जहां वो आए दिन कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं। इस कड़ी में पुजारा ने अपनी एक नई तस्वीर शेयर की थी, लेकिन इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में फैन्स ने कुछ ऐसे कमेंट्स किए हैं जिसे पढ़ शायद ये खिलाड़ी भी इमोशनल हो जाएगा।
Pink Ball टेस्ट को लेकर Cheteshwar Pujara ने अहम बात बोली है
Cheteshwar Pujara इस बार BGT के जरिए कमेंट्री की दुनिया में कदम रख चुके हैं, ऐसे में वो हर उस चीज को लेकर बात कर रहे हैं जो टीम इंडिया के लिए अहम रहने वाली है। इसी कड़ी में उन्होंने Pink Ball टेस्ट मैच को लेकर बात की थी और एक बड़ा बयान दिया है। पुजारा ने कहा कि- पिंक बॉल की चुनौती अलग है और टीम इंडिया के लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति होगी। आगे पुजारा बोले कि- पिंक के खिलाफ रिएक्शन जल्दी करने हैं, Foot Work ज्यादा करना है और Pink Ball से ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को ज्यादा फायदा होगा। साथ ही बताया कि पिंक बॉल के खिलाफ भारतीय टीम को हर चुनौती को Adapt करना होगा।
Cheteshwar Pujara को तस्वीर शेयर करना पड़ गया भारी
*हाल ही में Cheteshwar Pujara ने पोस्ट के जरिए खुद की एक तस्वीर शेयर की थी।
*लेकिन इस पोस्ट को देख पुजारा के फैन्स हुए इमोशनल और किए कई सारे कमेंट्स।
*फैन्स ने लिखा कि- अच्छा भला बल्लेबाज अब कमेंट्री करने को मजबूर हो गया है।
*तो कुछ फैन्स ने लिखा कि- पुजारा भाई हम आपको टीम इंडिया में काफी मिस कर रहे हैं।
इस पोस्ट पर किए हैं Cheteshwar Pujara के फैन्स ने कमेंट
View this post on Instagram
शायद अपनी नई जॉब काफी पसंद कर रहे हैं पुजारा
View this post on Instagram
दोनों टीमों में देखने को मिलेंगे बदलाव
जी हां, 6 तारीख से टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है, ऐसे में दोनों टीमों में इस टेस्ट मैच के लिए बदलाव देखने को मिलेंगे। भारतीय टीम की तरफ से गिल और रोहित का खेलना पक्का लग रहा है, तो वहीं मेजबान टीम में चोटिल हेजलवुड की जगह नए खिलाड़ी की एंट्री होगी अंतिम 11 में।