भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी, गुरूवार से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। इंग्लिश टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हैरी ब्रूक (Harry Brook) निजी कारणों से स्वदेश वापिस लौट गए हैं।
वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने पाकिस्तान छोड़कर इंग्लैंड बसने की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा मैं पाकिस्तान छोड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकता। ऐसी मनगढ़ंत खबरें चलाने से पहले सच क्या है जान लें। ऐसी खबरें देखकर दुख होता है।
इसके अलावा भारत के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने पूर्व साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह और पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं सुरेश रैना ने भी अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है।
अयोध्या में श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरा देश इस समय राम नाम में डूबा हुआ है। ऐसे में क्रिकेट जगत भी इससे दूर नहीं है। पूर्व क्रिकेटरों के अलावा वर्तमान खिलाड़ी भी रामलला के भव्य आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। इसी क्रम में वेंकटेश प्रसाद भी अयोध्या पहुंचे हुए हैं। उन्होंने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है।
2006 में आज ही के दिन आरपी सिंह ने फैसलाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। और अपने शानदार स्पैल 4/89 और 1/75 के लिए टेस्ट डेब्यू में ही प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था।









