भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच तीसरा व आखिरी वनडे मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
सलामी बल्लेबाजों ने मेहमान टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। जहां कप्तान एलिसा हीली ने 82 रनों की पारी खेली, वहीं फोएबे लिचफील्ड ने शानदार शतक लगाया।
उनके इस जबर्दस्त प्रदर्शन पर सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हुई। पूर्व ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेटर लिसा स्टालेकर ने लिचफील्ड तारीफ करते हुए लिखा, हालांकि उसे उसकी अपेक्षा से थोड़ा अधिक समय लगा, फीबी को दूसरा शतक बनाने पर बहुत-बहुत बधाई।
वहीं मुकाबले में श्रेयंका पाटिल ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर भारतीय टीम की वापसी कराई। इसके अलावा मुकाबले में भारत की ओर से मन्नत कश्यप ने अपना डेब्यू किया।
उस्मान ख्वाजा ने डेविड वॉर्नर के संन्यास लेने पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है, यह अलग तरह का स्टंप। वही पुराने लड़के। क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक को बधाई। यह अंत नहीं है, बस एक बुकमार्क है। लेकिन क्या शानदार सफर रहा है भाई डेविड वॉर्नर।