टीम इंडिया ने केपटाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास रच दिया है। मेहमान टीम ने दूसरे दिन 79 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। यह केपटाउन में टेस्ट में भारत की पहली जीत है।
पहले दिन मोहम्मद सिराज ने गेंद से कमाल दिखाया, तो वहीं दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। दोनों गेंदबाजों ने मिलकर मैच में कुल 15 विकेट हासिल किए। सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि बुमराह और डीन एल्गर को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया।
भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद सोशल मीडिया दिग्गज क्रिकेटर्स और फैन्स ने रोहित शर्मा एंड कंपनी की जमकर सराहना की। इससे पहले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्करम के शानदार शतक पर फैन्स ने उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े।
बता दें कि रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी के बाद दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रा कराने वाले कप्तान बने। वहीं रोहित शर्मा केपटाउन में भारत को पहला टेस्ट जिताने वाले भी कप्तान बने।