ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में मेहमान टीम को क्लीन स्वीप कर दिया है। इस जीत के बाद कंगारू टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023-25) के पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर पहुंच गया है।
वहीं सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरे टेस्ट मैच के बाद डेविड वॉर्नर ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने अपने आखिरी टेस्ट मैच के अंतिम पारी में अर्धशतक लगाया।
मैच के बाद वॉर्नर काफी भावुक नजर आए और वह ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए रो पड़े, जिसका वीडियो भी सामने आया। वॉर्नर को उनके शानदार करियर के लिए क्रिकेट जगत से सराहना मिली। दिग्गज क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, शोएब अख्तर, ब्रैड हॉग समेत अन्य ने वॉर्नर को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
इसके अलावा 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी को क्रिकेट जगत ने बर्थडे विश किया। पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने कपिल देव को सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई दी।