टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Dhoni के लिए जुलाई का महीना काफी खास है, जहां 7 जुलाई को माही का जन्मदिन आता है और 4 जुलाई को वो अपनी Marriage Anniversary मनाते हैं। वहीं आज 4 जुलाई है, ऐसे में Marriage Anniversary के मौके पर धोनी और साक्षी के कुछ खास वीडियो सामने आए हैं सोशल मीडिया पर।
Sakshi भाभी ने Dhoni का एक पुराना वीडियो किया शेयर
वहीं Marriage Anniversary के मौके पर Sakshi भाभी ने एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें Dhoni उनको परेशान करते हुए नजर आ रहे है। वीडियो में धोनी बार-बार साक्षी पर फूल बरसाते नजर आ रहे हैं, वहीं ये पुराना वीडियो कुछ ही देर में सुपर वायरल हो गया है इंटरनेट की दुनिया में।
Dhoni और Sakshi भाभी के लिए आज का दिन सबसे खास है
*Dhoni-Sakshi आज मना रहे Marriage Anniversary, कुछ पोस्ट आए सोशल मीडिया पर।
*इस खास मौके पर धोनी और साक्षी का केक काटने वाला वीडियो हो रहा है काफी वायरल।
*साथ ही साक्षी ने धोनी के साथ एक पुराना वीडियो और एक पोस्ट किया है इंस्टा पर शेयर।
*काफी कम लोगों के बीच इस कपल ने देहरादून में 4 जुलाई 2010 के दिन की थी शादी।
ये वीडियो सामने आया है Dhoni और Sakshi भाभी का
A post shared by Whistle Podu Army – CSK Fan Club (@cskfansofficial)
एक नजर डालते हैं पुराने वीडियो पर भी
A post shared by Sakshi Singh (@sakshisingh_r)
सबसे पहले ये पोस्ट शेयर किया था साक्षी ने सोशल मीडिया पर
A post shared by Sakshi Singh (@sakshisingh_r)
धोनी फिर से हुए थे सोशल मीडिया पर एक्टिव
दूसरी ओर धोनी हाल ही में एक साल बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए थे, जहां उन्होंने टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद एक खास पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने टीम की ट्रॉफी के साथ तस्वीर शेयर की थी, साथ ही कैप्शन में बधाई देते हुए लिखा था- जन्मदिन का शानदार गिफ्ट देने के लिए धन्यवाद। वैसे रोहित से पहले टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप धोनी की कप्तानी में जीता था, वो बात साल 2007 की है और उस साल पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था।